प्रेमलता की राह नहीं आसान , पहले अपनों से ही लड़ कर जीतना है फिर भाजपा से
शनिवार को चंडीगढ़ नगर निगम मे मेयर पद के चुनाव के लिए नामांकन दाखिल हो गए । नामांकन दाखिल होने के साथ ही आम आदमी पार्टी में फुट निकलकर सामने आ गई है ।
देर रात से ही सोशल मीडिया पर अलग-अलग ग्रुपों के अंदर आम आदमी पार्टी की वार्ड 16 से पार्षद पूनम ने चंडीगढ़ नगर निगम के लिए मेयर पद के उम्मीदवार प्रेमलता का विरोध करना शुरू कर दिया है ।
हमने तो आपको पहले ही बता दिया था कि भाजपा की निगाह आम आदमी पार्टी के रूठे हुए पार्षदों पर लगी हुई है । अगर आम आदमी पार्टी मेयर चुनाव में इकट्ठी नहीं रहती , तो ऐसी स्थिति में भाजपा का मेयर बनना तय माना जा रहा है । शुरुआती हालात से तो लगने भी लगा है , की मेयर चुनाव में फतेह भारतीय जनता पार्टी कर ली जाएगी।
अब देखना यह होगा कि आम आदमी पार्टी अपने पार्षदों को किस तरीके से एकजुट रखती है , और जो विद्रोह की चिंगारी निकली है इसे किस तरीके से निपटती है ।
Leave a Reply
Want to join the discussion?Feel free to contribute!