प्रयागराज महाकुंभ में आग का जिम्मा खालिस्तानी संगठन ने लिया, पीलीभीत एनकाउंटर का बदला होने का दावा
प्रयागराज (उत्तर प्रदेश) के महाकुंभ मेला क्षेत्र में 19 जनवरी को लगी आग की जिम्मेदारी आतंकवादी संगठन खालिस्तान जिंदाबाद फोर्स (KZF) ने ली है। संगठन ने मंगलवार को मीडिया संस्थानों को एक ई-मेल भेजकर दावा किया कि इस घटना के पीछे उनका उद्देश्य उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री के लिए चेतावनी देना था, और यह पीलीभीत में हुए खालिस्तानी आतंकियों के एनकाउंटर का बदला था।
पीलीभीत में 23 दिसंबर को यूपी पुलिस द्वारा किए गए एनकाउंटर में 3 खालिस्तानी आतंकियों को मार गिराया गया था। इस घटना के बाद खालिस्तान जिंदाबाद फोर्स ने ई-मेल के माध्यम से अपनी प्रतिक्रिया दी। हालांकि, यूपी पुलिस ने इस दावे को नकारा है और इसे पूरी तरह से गलत बताया है। वहीं, पंजाब पुलिस के स्पेशल डीजीपी (इंटरनल सिक्योरिटी) आरएन ढोके ने कहा कि चूंकि यह घटना उत्तर प्रदेश में घटी है, इसलिए उनका इस मामले में कोई बयान देना उचित नहीं होगा।
घटना के अनुसार, 19 जनवरी को शाम साढ़े चार बजे प्रयागराज के शास्त्री ब्रिज के पास सेक्टर 19 में स्थित गीता प्रेस के कैंप में आग लगी। आग की वजह से गीता प्रेस के 180 कॉटेज जलकर खाक हो गए। प्रशासन का कहना है कि आग गीता प्रेस की रसोई में गैस लीक होने के कारण लगी थी, और इस दौरान दो गैस सिलेंडर भी ब्लास्ट हो गए थे।
आतंकी संगठन ने दावा किया है कि उनका मुख्य उद्देश्य किसी को नुकसान पहुंचाना नहीं था, बल्कि यह उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री के लिए एक अलर्ट था। ई-मेल में संगठन के हैंडलर फतेह सिंह बागी का नाम सामने आया है, जो तरनतारन का निवासी है और पीलीभीत एनकाउंटर में शामिल आतंकियों का कनेक्शन रखता है।
फतेह सिंह बागी के परिवार के बारे में जानकारी मिली है कि वह पहले सॉफ्टवेयर इंजीनियरिंग की पढ़ाई करने यूके गया था, लेकिन कुछ वर्षों बाद परिवार से अलग होकर वहां आर्मी में भर्ती हो गया था।
महाकुंभ में आग पर डिप्टी CM बोले- जांच चल रही, समय रहते बताएंगे
प्रयागराज महाकुंभ मेले में 19 जनवरी को लगी आग की जिम्मेदारी आतंकवादी संगठन खालिस्तान जिंदाबाद फोर्स (KZF) ने ली है। KZF ने मंगलवार को मीडिया संस्थानों को ई-मेल भेजकर दावा किया कि यह पीलीभीत एनकाउंटर का बदला है। इस पर डिप्टी CM ब्रजेश पाठक से एक रिपोर्टर ने सवाल किया तो डिप्टी CM ने कहा- आग के कारण की जांच एजेंसियां कर रही हैं। जांच के बाद ही मामला स्पष्ट होगा। समय रहते बता देंगे।
Leave a Reply
Want to join the discussion?Feel free to contribute!