स्वस्तिक विहार कॉलोनी की मुख्य सड़क पुरी न बनाने को लेकर कॉलोनी वासियों ने जताया रोष
होटल मालिक तथा ट्रांसपोर्टर द्वारा सड़क पर गाड़ियां खड़ी करने से कॉलोनी निवासी हो रहे परेशान
कॉलोनी वासियों की तरफ से कार्यकारी अधिकारी तथा थाना जीरकपुर के प्रभारी को दी जाएगी शिकायत
जीरकपुर / संदीप सिंह बावा: स्थानीय पटियाला रोड पर स्थित स्वस्तिक विहार कॉलोनी के निवासियों ने कॉलोनी में सड़क न बनने को लेकर नगर कौंसिल के खिलाफ जताया रोष । जिक्र योग्य है कि कॉलोनी में सड़क बनाने का उद्घाटन कुछ समय पहले हलका विधायक द्वारा किया गया था लेकिन बावजूद इसके कॉलोनी की मुख्य सड़क बीच में ही छोड़ दी गई है लेकिन पीछे वाली सड़क बना दी गई है लोगों का आरोप है के सारी कॉलोनी के लोग इसी मुख्य सड़क से होकर आते जाते हैं और यही सड़क टूटी हुई है हल्की सी बारिश होने से यहां पर पानी भर जाता है जिसके कारण दो पहिया वाहन अक्सर ही हादसा ग्रस्त हो जाते हैं लोगों ने नगर कौंसिल से इस सड़क को जल्द बनाने की मांग की है। कॉलोनी निवासी कृष्ण चंद कंसल ने कहा की नगर कौंसिल द्वारा हमें लारे लगाए जा रहे हैं के जल्द टेंडर पास होगा उसके बाद सड़क बनाई जाएगी। उन्होंने कहा कि हलका विधायक द्वारा उद्घाटन करने के बाद पीछे वाली आधी सड़क बन गई थी लेकिन आगे वाली सड़क बीच में ही छोड़कर चले गए हैं। इसके अलावा कॉलोनी निवासी अमित अरोड़ा कृष्ण चंद्र कंसल राजेंद्र कुमार विपिन शर्मा अध्यक्ष स्वस्तिक विहार इंदर सिंह नेगी ,सावित्री कौशिक, पूनम छाबड़ा, सुषमा, हेमा,अनीता,सुमन आदि ने कहा के हमारी कॉलोनी के गेट के बिल्कुल पास एक होटल जो के अवैध रूप से बना हुआ है जिसके पास अपनी कोई पार्किंग की जगह नहीं है उसके बिल्कुल साथ एक ट्रांसपोर्टर का दफ्तर है। इन दोनों जगह पर आने वाले लोग अपनी गाड़ियां इस सड़क के बीचो-बीच खड़ी कर देते हैं और कॉलोनी निवासियों को आने जाने में भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है।
हमारी कॉलोनी की मुख्य समस्या टूटी हुई मुख्य सड़क की है जो के आधी बनाने के बाद आधी बीच में ही छोड़ दी गई है। दूसरी समस्या गेट के पास गाड़ियों के खड़े होने की है क्योंकि गेट के पास एक चार मंजिला होटल बना हुआ है और उसके साथ ही एक ट्रांसपोर्टर का दफ्तर है इन दोनों की गाड़ियां इस मुख्य सड़क पर खड़ी रहती है जब के उनके पास अपनी कोई पार्किंग नहीं है सड़क पर गाड़ियां करने से कॉलोनी निवासियों को वहां से आने-जाने में बहुत परेशानी का सामना करना पड़ता है क्योंकि कॉलोनी में रहने वाले लोगों को वहां से ज्यादा गाड़ियां खड़ी होने के कारण निकलना मुश्किल हो जाता है। हमने होटल मालिक को तथा ट्रांसपोर्टर को कई बार यहां गाडियां ना खड़ी करने के बारे में कहा है लेकिन होटल मालिक हमें धमकी भी देता है और यह भी कहता है कि आप जिसको मर्जी शिकायत कर दो मैं यहां गाडियां करनी बंद नहीं करूंगा ट्रांसपोर्टर को बोलते हैं तो ट्रांसपोर्टर कहता है कि अगर होटल वाले की यहां गाडियां खड़ेंगी तो मेरी भी गाड़ियां यहीं पर खड़ेंगी। इन सभी समस्याओं को लेकर हम कल को नगर कौंसिल जीरकपुर के कार्यकारी अधिकारी तथा थाना जीरकपुर के प्रभारी को शिकायत दर्ज करवाने जाएंगे अगर हमारी समस्या का चार दिन में कोई समाधान ना हुआ तो 4 दिन के बाद हम डिप्टी कमिश्नर मोहाली से मिलकर अपनी समस्याओं संबंधी अवगत करवाएंगे। – विपिन शर्मा, अध्यक्ष, स्वस्तिक विहार रेजिडेंट्स वेलफेयर एसोसिएशन।
इस सड़क पर बारिश के पानी की निकासी के लिए पाइपलाइन डाली जानी है जिसके कारण यहां पर सड़क का काम बंद किया हुआ है पाइप डालने के बाद मिट्टी डालकर इसे कुछ समय के लिए छोड़ा जाएगा। मिट्टी दब जाने के बाद ही सड़क बनाई जाएगी यह सड़क अप्रैल तक मुकम्मल कर दी जाएगी। – अशोक पथरिया, कार्यकारी अधिकारी नगर कौंसिल जीरकपुर।
Leave a Reply
Want to join the discussion?Feel free to contribute!