सोसायटी में टैक्सी नंबर की गाड़ी के शीशे शरारती अंसर ने दिए तोड़
संदीप सिंह बावा: नाभा गांव के नजदीक पड़ती मिस्ट नामक सोसायटी में एक टैक्सी नंबर कार के किसी शरारती अंसर ने गाड़ी शीशे तोड़ दिए और गाड़ी को काफी नुकसान पहुंचाया। जिसकी शिकायत कार मालिक द्वारा पुलिस को दे दी गई है। पुलिस आसपास सीसीटीवी चैक कर रही है और मामले की गंभीरता से जांच कर रही है। पुलिस को दी गई शिकायत में कार मालिक सुभाष आंनद निवासी शिवा एंकलेव भबात में रहते है। सुभाष आनंद ने बताया कि उनकी सोसायटी में पार्किंग कि समस्या होने के कारण वह नाभा गांव के नजदीक मिस्ट होम सोसायटी मे अपने रिश्तेदारों के घर पार्किंग में पिछले दो वर्षों से गाड़ी खड़ी करता था। उन्होंने बताया कि बीती वीरवार रात किसी व्यक्ति ने उनकी कार के शीशे तोड़ दिए और हैंडल लॉक, ऑयल टैंक का लॉक व अंदर भी काफी तोड़फोड़ की हुई थी। जिसकी जानकारी उनके रिश्तेदार ने फोन पर शुक्रवार सुबह को दी और बताया की किसी ने उनकी गाड़ी में बहुत ज्यादा तोड़फोड़ की हुई है। जब उन्होंने मौके पर जाकर देखा तो कंडक्टर साइड का पिछला शीशा, पिछला शीशा, हेंडल लॉक, ऑयल टेंक का लॉक व अंदर कई चीजे तोड़ी हुई थी। जिसके बाद हमने आसपास काफी देखा और आसपास के सीसीटीवी भी चैक किए लेकिन हमें कुछ नही मिला। जिसकी शिकायत हमने पुलिस को दे दी है। उन्होंने बताया की चोरी की कोशिश नही बल्कि सोसायटी के ही किसी व्यक्ति ने खुन्स के चलते गाड़ी तोड़ी होगी। हलांकि उन्होंने किसी पर शक जाहिर नही किया। कार मालिक ने बताया की उन्होंने पुलिस को शिकायत दर्ज करवा दी है। फिलहाल पुलिस द्वारा मामले की जांच की जा रही है और आसपास के सीसीटीवी फुटेज भी चैक की जा रही है।
Leave a Reply
Want to join the discussion?Feel free to contribute!