ना तो सर्व ना ही सम्मति ,फिर भी मल्होत्रा बन गए चंडीगढ़ बीजेपी अध्यक्ष वह भी सर्वसम्मति से
प्रधान पद के दावेदारों का आरोप हमें तो फार्म ही नहीं मिले भरते कैसे
\
द एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर की तर्ज पर आए हुए चंडीगढ़ भाजपा अध्यक्ष जितेंद्र मल्होत्रा 2025 में एक बार फिर भारतीय जनता पार्टी चंडीगढ़ ईकाई के अध्यक्ष चुने गए हैं । कहा जा रहा है जितेंद्र मल्होत्रा को चुनने में सर्वसम्मति थी । तो फिर ऐसी क्या मजबूरी थी कि भाजपा अध्यक्ष चुने जाने के लिए किसी को कोई फॉर्म नहीं दिया गया । बुधवार को कई पार्षद एवं मनोनीत पार्षद मल्होत्रा के विरोध में थे। उसके बावजूद कहा जा रहा है की मल्होत्रा को चुनने में सर्वसम्मति रही है।
चंडीगढ़ भाजपा अध्यक्ष पद की दौड़ में रहे कई दावेदारों ने कैमरे के सामने ना आकर यह जरूर कहा कि हमें फॉर्म ही नहीं दिए गए थे अगर फॉर्म दिए गए होते तो हम अध्यक्ष पद के लिए फॉर्म भरते।
बीते कल ही खबरी प्रशाद अखबार ने बता दिया था कि चंडीगढ़ भाजपा अध्यक्ष की कमान एक बार फिर जितेंद्र मल्होत्रा ही संभालने जा रहे हैं । और जैसा दावेदारों ने अंदेशा जताया था हुआ भी वैसा ही।
हाल ही में बनाए गए कुछ मंडल अध्यक्षों को लेकर भी चंडीगढ़ भाजपा में अंदरूनी विरोध चल रहा है । चंडीगढ़ में एक जिले के तो मंडल अध्यक्ष ऐसे हैं जिनके दो जगह वोटर कार्ड बने हुए हैं जिसके पूरे सबूत खबरी प्रशाद अखबार के पास मौजूद है । और यह मंडल अध्यक्ष चंडीगढ़ में रहते भी नहीं है । उसके बावजूद इनको मंडल अध्यक्ष बनाया गया है क्योंकि साहब के यह खासमखास है।
खैर एक बार फिर चंडीगढ़ भाजपा अध्यक्ष की जिम्मेदारी संभालने वाले जितेंद्र मल्होत्रा को खबरी प्रशाद अखबार की तरफ से बहुत-बहुत शुभकामनाएं । उनकी सबसे पहली जिम्मेदारी एक बार फिर चंडीगढ़ नगर निगम में भाजपा का परचम लहराना है। और अंदरूनी चल रहे विरोध की ज्वाला को भी शांत करना है नहीं कहीं ऐसा ना हो जाए कि दूसरी पार्टी के पार्षदों पर निगाह रखने वाली भाजपा कहीं मेयर चुनाव में अपने ही पार्षद न गवा बैठे।
Leave a Reply
Want to join the discussion?Feel free to contribute!