डेराबस्सी सब्जी मंडी के पास खुला मैनहोल बना हादसों को न्योता
नगर परिषद अधिकारी कुंभकर्णी नींद सो रहे है।
पिंकी सैनी : डेराबस्सी नगर काउंसिल अधिकारियों की नजर में शहरवासियों की जान की कोई कीमत नहीं है, जिसका उदाहरण डेराबस्सी सब्जी मंडी के पास खुले पड़े मैनहोल में देखने को मिलता है। शहरवासियों की बार-बार शिकायत के बावजूद कोई भी अधिकारी इस ओर ध्यान नहीं दे रहा है।
शहरवासियों ने बताया कि नगर परिषद के प्रशासनिक अधिकारियों की लापरवाही के कारण खुले पड़े ये मैनहोल कभी भी बड़े हादसे का कारण बन सकते हैं। शहरवासियों ने विरोध जताते हुए कहा कि शहर को स्वच्छ व सुंदर बनाने के लिए करोड़ों रुपए खर्च कर शहर की गलियों व सड़कों पर फैंसी टाइलें लगाई जा रही हैं। गलियों और सड़कों के मैनहोल कई स्थानों पर सीमेंट और कई स्थानों पर लोहे की सलाखों से ऊपर से बंद कर दिए गए। शहरवासियों ने बताया कि शहर के लगभग सभी वार्डों में मैनहोल पर लगाए गए सीमेंट के ढक्कन कई महीनों से टूटे पड़े हैं तथा लोहे की जालियां चोरी हो चुकी हैं, जिसके बाद बिना ढक्कन वाले मैनहोल हादसों को न्योता दे रहे हैं। शहरवासियों ने बताया कि शहर में शायद ही कोई ऐसा वार्ड हो जहां मैनहोल का ढक्कन गायब न हो। इसके अलावा डेराबस्सी सब्जी मंडी के पास मैनहोल का ढक्कन गायब है और मामला नगर परिषद अधिकारियों के ध्यान में लाने के बावजूद उन्होंने इस ओर कोई ध्यान नहीं दिया। शहरवासियों ने विरोध जताते हुए कहा कि अंबाला-चंडीगढ़ राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित सब्जी मंडी के पास भी वाहनों के लिए पार्किंग स्थल बना हुआ है। जहां पर रात के समय बहुत अंधेरा रहता है, ऐसे अंधेरे में खुले मैनहोल के कारण कभी भी कोई बड़ा हादसा हो सकता है, और रिहायशी इलाका भी इससे सटा हुआ है। शहरवासियों ने बताया कि कई बार वाहन खुले मैनहोल में फंसकर दुर्घटनाग्रस्त हो चुके हैं। इसके बावजूद नगर परिषद के अधिकारी कुंभकर्णी नींद सो रहे हैं। शहरवासियों ने बताया कि डेराबस्सी सब्जी मंडी के पास खुले इस सीवर मैनहोल के कारण कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है।
डेराबस्सी के कार्यकारी अधिकारी विजय जिंदल ने जब इस संबंध में नगर परिषद से संपर्क किया तो उन्होंने कहा कि वे कल कर्मचारी भेजकर सब्जी मंडी के पास खुले मैनहोल को बंद करवाकर उस पर ढक्कन लगवा देंगे।
Leave a Reply
Want to join the discussion?Feel free to contribute!