हरियाणा बीजेपी अध्यक्ष मोहन लाल बड़ौली और सिंगर रॉकी मित्तल पर रेप मामला
बडौली को बचाने की कवायत शुरू , FIR में आई विटनेस ने पंचकूला में की प्रेस कॉन्फ्रेंस
हरियाणा भारतीय जनता पार्टी मोहन के अध्यक्ष मोहनलाल बडोली और सिंगर रॉकी मित्तल पर लगे हुए रेप के आप को लेकर पुलिस की FIR में दर्ज आई विटनेस लड़की बुधवार को पंचकूला में अपनी सफाई देने के लिए पहुंची । पंचकूला में सफाई देते हुए उसने कहा कि कथित लड़की से उसकी जान पहचान कल 4 महीने पुरानी थी । वह सूट शूंटिंग्स का काम करती है। वह , रेप विक्टिम और रेप विक्टिम का बस तीनों घूमने के लिए कसौली आए हुए थे । और एक ही कमरे में रुके हुए थे । पर उसके सामने ऐसा कुछ भी नहीं हुआ जैसा आरोप पुलिस को दी गई शिकायत में लगाया गया है । प्रेस कॉन्फ्रेंस में उसने अपनी कथित सहेली पर ही सवाल खड़े करते हुए कहा एक लड़की के साथ रेप हो जाता है और वह चीखती भी नहीं चिल्लाती भी नहीं और वह भी इतने बड़े होटल में । जब पत्रकारों ने उस सवाल पूछा कि पुलिस की पर्चे में यह लिखा गया है कि आरोपियों ने फोटो और वीडियो बनाए थे तो उसने कहा जब ऐसा कुछ हुआ ही नहीं तो मैं उसका कैसे जवाब दे सकती हूं । हालांकि पत्रकारों के कई सवालों का संतोष जनक जवाब वह नहीं दे पाई । पत्रकार वार्ता जब चल ही रही थी अचानक से वह उठी और चल पड़ी ऐसा लगा जैसे किसी ने सामने से इशारा किया हो कि अब उठो और चलो।
इस पूरी प्रेस कॉन्फ्रेंस को लेकर यह कहा जा सकता है कि 24 घंटे के अंदर अचानक आई विटनेस का सामने आ जाना कहीं ना कहीं अब मामले को और संदेहास्पद बना रहा है । ऐसा लगता है कि यह प्रेस कॉन्फ्रेंस हरियाणा बीजेपी अध्यक्ष मोहनलाल बरौली इमेज को बरकरार रखने के लिए करवाई गई।
क्या हुआ था पूरा मामला
हिमाचल प्रदेश के कसौली पुलिस थाने में हरियाणा बीजेपी के प्रदेशाध्यक्ष मोहन लाल बड़ौली और सिंगर रॉकी मित्तल के खिलाफ रेप का मामला दर्ज किया गया है। महिला का आरोप है कि 7 जुलाई 2023 को उसके साथ दुष्कर्म किया गया। महिला ने यह भी आरोप लगाया कि रॉकी मित्तल ने उसे एक्ट्रेस बनाने का झांसा दिया और मोहन लाल बड़ौली ने सरकारी नौकरी दिलाने का वादा किया था।
पुलिस जांच अधिकारी सब इंस्पेक्टर धनवीर के अनुसार, महिला ने यौन शोषण का आरोप लगाया है और मामले की जांच जारी है। महिला ने बड़ौली पर भी आरोप लगाए हैं।
वहीं, इस आरोप पर प्रतिक्रिया देते हुए मोहन लाल बड़ौली ने इसे एक राजनीतिक षड्यंत्र करार दिया और कहा कि यह पूरा मामला झूठा है। उन्होंने यह भी कहा कि मीडिया को इस मामले को तूल नहीं देना चाहिए, क्योंकि यह वास्तविकता से बहुत दूर है।
पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है, और जल्द ही मामले की पूरी जानकारी सामने आने की संभावना है।
महिला ने अपनी शिकायत में क्या लिखा था
मैं अपनी एक सहेली के साथ घूमने गई, होटल में रुकी थी
पुलिस के मुताबिक एक महिला ने अपनी सहेली के साथ थाने में आकर शिकायत दी। जिसमें लिखा कि मैं अपनी सहेली के साथ रहती हूं। मैं सोनीपत में अमित के पास 2 साल से नौकरी करती थी। उसका ऑफिस नेताजी सुभाष पैलेस में था। 3 जुलाई 2023 को मैं अपनी सहेली और अमित के साथ घूमने के लिए आई थी। वहां हम होटल HPIDC रोज कॉमन कसौली जिला सोलन में रुके। हम करीब 5 बजे होटल पहुंचे।
होटल में 2 व्यक्ति मिले, जो बड़ौली और रॉकी थे, हमें कमरे में ले गए उस शाम हम 7 बजे घूम रहे थे। हमें वहां 2 व्यक्ति मिले, जो वहीं रुके हुए थे। मेरी और सहेली की उनसे बातचीत शुरू हो गई। इनमें से एक ने अपना नाम मोहनलाल बड़ौली बताया। उसने कहा कि वह नेता है। दूसरा रॉकी मित्तल उर्फ जयभगवान था, जिसने खुद को सिंगर बताया। बात करते-करते वह हमें अपने कमरे में ले गए और बोले कि बैठकर बात करते हैं। अभिनेत्री-नौकरी का लालच दिया, जबरन शराब पिलाई जयभगवान ने बोला कि वह मुझे अपनी एल्बम में अभिनेत्री का रोल देगा। मोहन लाल बड़ौली ने कहा कि मुझे सरकारी नौकरी दिलवा देगा। मेरी बहुत ऊपर तक पहुंच है। फिर बातों-बातों में हमें शराब ऑफर की। जिसके लिए हमने मना किया। मना करने के बावजूद उन्होंने बातों-बातों में हमें जबरन शराब पिला दी। मेरे साथ छेड़छाड़ की, रेप किया शराब पिलाने के बाद मेरे साथ छेड़छाड़ की। मैंने इसका विरोध किया। जिसके बाद उन्होंने सहेली को डरा–धमकाकर एक तरफ बिठाया। फिर मुझे धमकी दी कि अगर मेरी बात नहीं मानी तो तुझे मरवा दूंगा। इसके बाद दोनों ने बारी–बारी से मेरे साथ रेप किया। मेरी अश्लील फोटो खींची और वीडियो बना ली। उन्होंने हमें धमकी दी कि तुम्हें गायब करवा दूंगा। कहीं तुम्हारा पता नहीं चलेगा, अगर तुमने यह बात कमरे के बाहर किसी को बताई या पुलिस को शिकायत की। डरा-धमकाकर कमरे से बाहर निकाला, केस में फंसाना चाहा डर और शर्म के मारे हम सहम गए और रोने लगे। हम न कुछ कर पाए और न ही कुछ कह पाए। इसके बाद हमें डरा-धमकाकर कमरे से बाहर निकाल दिया। हम किसी को इसके बारे में कुछ नहीं बता पाए। करीब 2 महीने बाद इन्होंने हमें फिर से डराकर पंचकूला बुलाया। वहां हमारे खिलाफ झूठा केस दर्ज करने की कोशिश की। हमें फंसाने की कोशिश की। इसके बाद हमें रॉकी मित्तल का पता , सेक्टर 4 पंचकूला, हरियाणा और मोहन बड़ौली का सोनीपत रोड सेक्टर 15, हरियाणा मिला। इनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए और उनके फोन से मेरी फोटो और वीडियो डिलीट कराई जाए।
मामले में राजनीति तेज कांग्रेस ने मांगा मोहनलाल बडोली का इस्तीफा
चाल, चरित्र, चेहरे की बात करने वाली बीजेपी का असली चेहरा उजागर – दीपेन्द्र हुड्डा
‘बेटी बचाओ…’ का नारा लागाने वाला बीजेपी का शीर्ष नेतृत्व अब चुप क्यों है – उदयभान
ये बीजेपी का नौकरी के बदले दुष्कर्म प्रकरण है जो बड़े स्तर पर सामने आया – दीपेन्द्र हुड्डा
हरियाणा प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष चौ उदयभान व सांसद दीपेन्द्र हुड्डा ने कहा कि हरियाणा भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष के खिलाफ गैंगरेप के गंभीर आरोपों में एफआईआर दर्ज होने से चाल, चरित्र, चेहरे की बात करने वाली भाजपा का असली चेहरा उजागर हो गया है। दीपेन्द्र हुड्डा ने कहा कि ये नौकरी के बदले दुष्कर्म प्रकरण है जो बड़े स्तर पर दिखायी दे रहा है। इस तरह सत्ता के दुरुपयोग और अहंकार की पराकाष्ठा प्रदेश के इतिहास में नहीं देखी गयी। इस घटना से साबित होता है कि न भाजपा की चाल ठीक है न चरित्र ठीक है न ही चेहरा ठीक है। क्योंकि, जिस व्यक्ति के खिलाफ गैंगरेप के गंभीर आरोपों में एफआईआर दर्ज हुई है वो हरियाणा में भाजपा का प्रमुख चेहरा है और जब चेहरा ऐसा है तो चाल चरित्र कैसा होगा इसका अंदाजा आसानी से लगाया जा सकता है। उन्होंने कहा कि बेटी बचाओ नारे की असलियत एक बार फिर दिखायी दे रही है। उन्होंने मांग करी कि भाजपा को अपना स्टैंड स्पष्ट कर लोगों से माफी मांगनी चाहिए और इस बात की जांच होनी चाहिए कि ये मामला किस-किस के संज्ञान में था, कौन-कौन साथ था और कौन-कौन बचाने में शामिल था।
प्रदेश अध्यक्ष उदयभान ने कहा कि भाजपा एक तरफ बेटी बचाओ का नारा लगाती है दूसरी तरफ उसके नेता बेटियों की अस्मत से खिलवाड़ करके अपने ही नारे की धज्जियां उड़ा रहे हैं। उन्होंने कहा कि ‘बेटी बचाओ…’ का नारा लागाने वाला बीजेपी का शीर्ष नेतृत्व अब चुप क्यों है।
उन्होंने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि पूर्व सांसद रमेश कौशिक की कथित सीडी जारी हुई थी, उस मामले को भी दबा दिया गया। महिला कोच के साथ खेल मंत्री संदीप सिंह के यौन शोषण, सांसद ब्रजभूषण शरण सिंह द्वारा खिलाड़ी बेटियों के शोषण, हाथरस से लेकर बीएचयू तक महिलाओं के खिलाफ अपराध के हर मामले में भाजपा नेता शामिल रहे हैं, लेकिन कहीं भी कोई कार्रवाई नहीं हुई। हरियाणा प्रदेश अध्यक्ष से जुड़े इस मामले में प्रधानमंत्री, गृहमंत्री और भाजपा अध्यक्ष को स्पष्ट करना चाहिए कि उन्होंने क्या कार्रवाई की। दूध का दूध पानी का पानी होना चाहिए।
वही दिल्ली में कांग्रेस प्रवक्ताओं ने प्रेस कांफ्रेंस करके प्रधानमंत्री मोदी और अमित शाह से कहा की तत्काल हरियाणा भाजपा अध्यक्ष से इस्तीफा ले।
फिलहाल इस मामले में हिमाचल की पुलिस की जांच जारी है मामला हाई प्रोफाइल होने की वजह से इस पूरे मामले पर कमरे पर कोई भी पुलिस का अधिकारी कुछ भी बोलने को तैयार नहीं है ।
Leave a Reply
Want to join the discussion?Feel free to contribute!