सेक्टर 21 में हुआ श्याम संकीर्तन का आयोजन
सेक्टर 21 में महिलाओं ने धूमधाम से श्याम कीर्तन किया आज सेक्टर 21 में श्याम सखी संकीर्तन मंडली द्वारा श्याम जी का कीर्तन किया गया । इस अवसर पर 50 से अधिक महिलाओं ने भाग लिया । महिलाओं ने भजनों पर जमकर नृत्य किया । इस अवसर पर समाज सेविका प्रियंका पुनिया ने भी शिरकत की ।
श्रीमती पुनिया ने बताया की इतना भक्तिमय तथा कृष्णमय माहौल देखकर उन्हें बहुत अच्छा लगा । भगवान विष्णु सब पर कृपा रखें ऐसी वो प्रार्थना करती है । उन्होंने कहाँ की संकीर्तन मंडली अपनी लगातार भक्तिमयी गतिविधियों के लिए बधाई की पात्र है । श्रीमती पुनिया ने कहा की इस तरह के भक्तिमय कार्यक्रम ना सिर्फ़ समाज को जोड़ने का काम करते है बल्कि कुछ देर के महिलाएँ सभी तनाव भूलकर उत्सव के महिला का आनंद लेती हैं । इस अवसर पर शकुंतला , नीतू , शालू ,वंदना , पूजा ,मोना ,सरिता ,प्रेरणा आदि महिलाएँ उपस्तिथ थीं ।
Leave a Reply
Want to join the discussion?Feel free to contribute!