मूलांक 5 के अनुसार कैसा रहेगा नया साल, जानिए वास्तुशास्त्र से
जब भी नया वर्ष शुरू होने वाला होता है, हमारे मन में अनेक प्रकार की जिज्ञासाएं उत्पन्न होने लग जाती हैं। जैसे कि हमारा नया साल कैसा रहेगा? अर्थात आने वाले नए साल में हम क्या उपलब्धियां प्राप्त कर सकेंगे अथवा नए साल में किस प्रकार की चुनौतियां रह सकती हैं? नया साल हमारे लिए अच्छा रहेगा या खराब रहेगा? आने वाले नए साल में क्या अच्छा रहेगा क्या खराब होगा? साल 2025 को लेकर आपके मन में सवाल हो सकते हैं कि कार्यक्षेत्र से जुड़े मामलों में साल 2025 कैसा रह सकता है? पारिवारिक जीवन के लिए साल 2025 कैसा रह सकता है? क्या 2025 में हमारे प्रेम संबंध और मजबूत होंगे या कोई परेशानी आ सकती है? इस वर्ष हमारा विवाह होगा या नहीं होगा? संतान प्राप्ति के लिए किए जा रहे प्रयास में सफलता मिलेगी या नहीं मिलेगी? संतान को तरक्की मिलेगी या नहीं मिलेगी? स्वास्थ्य कैसा रहेगा आदि आदि अनेक तरह के प्रश्न हमारे मन मस्तिष्क में नए साल की आने की आहट होते ही उत्पन्न होने लग जाते हैं।
आपके इन सभी प्रश्नों का उत्तर हम अंक ज्योतिष 2025 में आपको देने का प्रयास करेंगे। हालांकि यह एक जनरल भविष्यफल है यदि व्यक्तिगत रूप से यह जानना चाह रहे हैं कि साल 2025 आपके जीवन की समस्याओं को दूर करेगा या नहीं अथवा इस वर्ष कोई नई समस्या तो नहीं उत्पन्न होगी? अगर होगी तो उसका निदान किस तरह से मिलेगा? इस वर्ष उपलब्धियां को प्राप्त करने के लिए क्या कुछ और प्रयत्न करने होंगे? बेहतरी के लिए इस वर्ष कौन से उपाय करने चाहिए? आदि ऐसे सभी प्रश्नों के उत्तर जानने के लिए आप व्यक्तिगत तौर पर हमसे यह हमारे पैनल के किसी अंक ज्योतिषी से “वार्ता” एप्लीकेशन के माध्यम से संपर्क करके अपने बारे में जान सकते हैं।
आपके इन सभी प्रश्नों का उत्तर हम अंक ज्योतिष 2025 में आपको देने का प्रयास करेंगे। हालांकि यह एक जनरल भविष्यफल है यदि व्यक्तिगत रूप से यह जानना चाह रहे हैं कि साल 2025 आपके जीवन की समस्याओं को दूर करेगा या नहीं अथवा इस वर्ष कोई नई समस्या तो नहीं उत्पन्न होगी? अगर होगी तो उसका निदान किस तरह से मिलेगा? इस वर्ष उपलब्धियां को प्राप्त करने के लिए क्या कुछ और प्रयत्न करने होंगे? बेहतरी के लिए इस वर्ष कौन से उपाय करने चाहिए? आदि ऐसे सभी प्रश्नों के उत्तर जानने के लिए आप व्यक्तिगत तौर पर हमसे सम्पर्क कर सकते हैं 9599315275
हालांकि, इन सबके बीच अनुकूल बात यह है कि अंक 5 का प्रभाव संतुलन देने का काम कर सकता है। यानी कि इस वर्ष व्यक्ति उन्नादी हो सकते हैं। धर्म कर्म और जाति के नाम पर विवाद हो सकते हैं। अदालत या फिर सरकार के कुछ ऐसे निर्णय हो सकते हैं जिनसे लोगों की भावनाएं आहत हो सकती हैं। भावनात्मक रूप से आहत होकर बहुत सारे लोग सड़कों पर उतरकर उन निर्णयों का विरोध भी कर सकते हैं लेकिन देर सबेर बिना किसी बड़े उपद्रव के लोग संतुलित भी हो जाएंगे। क्योंकि अंक 5 संतुलन देने का काम करेगा।
यह साल युवाओं में आक्रोश की भावना भी दे सकता है। विशेषकर बेरोजगार युवक सड़कों पर उतरने का काम कर सकते हैं। ऐसी स्थिति में इस वर्ष सरकारें भी युवाओं को ध्यान में रखकर निर्णय लेने का काम कर सकती हैं। इसके अलावा धार्मिक आधार पर भी कुछ निर्णय किए जा सकते हैं। स्त्रियों के हित के लिए भी इस वर्ष कुछ महत्वपूर्ण है निर्णय लिए जा सकते हैं। सामान्य तौर पर इस साल को हम औसत से कुछ हद तक बेहतर भी कह सकते हैं। अनुकूल बात यहां रहेगी कि छोटे-मोटे विवादों या अव्यवस्था के बाद सब कुछ संतुलित हो जाने की संभावना है। आइए अब जानते हैं कि साल 2025 के अंक आपके अंकों को किस तरह से प्रभावित करेंगे और आपके लिए कैसे परिणाम देंगे।
मूलांक 5
यदि आप किसी महीने की 5, 14 या फिर 23 तारीख को पैदा हुए हैं, तो आपका मूलांक 5 होगा। अंक 5 को बुध ग्रह का अंक माना जाता है। ऐसी स्थिति में आपके भीतर तर्क वितर्क और हाजिर जवाबी के गुण पर्याप्त मात्रा में देखने को मिल सकते हैं। आप हंसमुख और मिलनसार व्यक्ति होंगे। आप किसी भी काम को योजनाबद्ध तरीके से करने पर यकीन रखते हैं। आप किसी भी काम से होने वाले फायदे या नुकसान को ध्यान में रखकर काम करते हैं। हालांकि सामान्य तौर पर आप किसी भी काम को करने से पहले भली भाँति सोचते हैं लेकिन कभी कभार कन्फ्यूजन की स्थिति भी देखने को मिल सकती है।
हालांकि अंक ज्योतिष 2025 के अनुसार, आप संतुलन बैठकर काम करने पर यकीन रखते हैं लेकिन कन्फ्यूजन होने की स्थिति में एक्सपर्ट एडवाइस ले लेंगे तो परिणाम और भी अच्छे रहेंगे। आपको अच्छे कपड़े पहनने का शौक हो सकता है। यदि आप स्त्री है तो आपको अच्छे गहने आदि का भी शौक हो सकता है। आपकी बातचीत करने का तौर तरीका काफी अच्छा रह सकता है। आपकी बातचीत के तौर तरीके से लोग खूब प्रभावित होंगे। ये सारे गुण आपके कामों में बहुत काम आ सकते हैं। अर्थात आप बड़ी चतुराई के साथ अथवा बड़ी समझदारी के साथ अपना काम संपन्न कर सकते हैं अथवा करवा सकते हैं। हालांकि सामान्य तौर पर अंक 5 संतुलन देने का काम करता है यानी आप संतुलित स्वभाव से काम करते हैं लेकिन फिर भी यदि आपके भीतर जल्दबाजी के गुण हो तो उन पर संयम रखने का प्रयास जरूर करें। क्योंकि जल्दबाजी के चक्कर में आपके काम कई बार बिगड़ जाते हैं। आपके काम संतुलित स्तर पर काम करने के बाद ही बना करते हैं। संयम के साथ काम करने की स्थिति में तथा बड़े बुजुर्गों और अनुभवी लोगों से सलाह लेकर काम करने की स्थिति में आप काफी अच्छे परिणाम प्राप्त कर सकेंगे। हालांकि तर्क वितर्क करना और तथ्यों पर यकीन करना सामान्य तौर पर अच्छा गुण होता है लेकिन कुछ एक मामलों में जरूरत से ज्यादा नुख्ता चीनी करना उचित नहीं होता। ऐसी स्थिति में देशकाल पर स्थित के अनुसार निर्णय लेने की कोशिश करके आप परिणामों को काफी अच्छा कर सकेंगे
साल 2025 में आप पर मुख्य रूप से 5, 9, 1, 4 और 5 अंको का विशेष प्रभाव रहेगा। यानी की अंक 9 के अलावा बाकी के अंक आपके लिए पूरा समर्थन दे रहे हैं। स्वाभाविक है कि ऐसी स्थिति में इस वर्ष आपको काफी अच्छे परिणाम मिलने चाहिए। विशेषकर यदि आप व्यापार व्यवसाय से जुड़े हुए व्यक्ति हैं तो इस वर्ष आपको बहुत ही अच्छे परिणाम मिल सकते हैं। आप अपने व्यापार व्यवसाय को और ज्यादा विस्तार दे सकेंगे या फिर इस वर्ष आप किसी नए काम की शुरुआत कर सकेंगे। ऐसे लोग जो व्यापार की योजना बना रहे हैं उन्हें भी इस वर्ष सफलता मिलने की अच्छी संभावना
नौकरीपेशा लोग यदि नौकरी में परिवर्तन करना चाह रहे हैं तो इस वर्ष परिवर्तन करने के मौके मिल सकेंगे और अच्छी अपॉर्चुनिटी भी मिल सकेगी। स्थान परिवर्तन के अलावा अन्य क्षेत्रों में भी परिवर्तन करने के लिए इस वर्ष को सामान्य तौर पर सपोर्टिव कहा जाएगा। जिन लोगों का काम यात्राओं से जुड़ा हुआ है उन्हें इस वर्ष विशेष अच्छे परिणाम मिल सकते हैं। यात्रा इत्यादि से जुड़े मामलों के लिए साल 2025 काफी अच्छे परिणाम दे सकता है। आमोद प्रमोद और मनोरंजन के लिए भी इस वर्ष को सामान्य तौर पर अच्छा कहा जाएगा। यदि आपका काम लिखने पढ़ने अथवा डिस्कशन डिबेट का है तो भी साल 2025 आपके लिए अच्छा बल्कि विशेष अच्छा रह सकता है। शासन प्रशासन आदि से जुड़े कामों के लिए भी इस वर्ष को अनुकूल कहा जाएगा।
भूमि भवन वाहन इत्यादि की प्राप्ति के लिए भी सामान्य तौर पर यह वर्ष अनुकूल है लेकिन अंक 9 का सपोर्ट न मिलने के कारण जमीन जायदाद से जुड़े मामलों में जल्दबाजी ठीक नहीं रहेगी। अर्थात जमीन जायदाद से जुड़े हुए कामों में सावधानी पूर्वक निर्वाह करना है। वाहन इत्यादि से संबंधित मामले में भी सामान्य तौर पर बिना किसी बड़ी अड़चन की अच्छे परिणाम मिल सकेंगे। विदेश में रहने वाले अथवा विदेश जाने की इच्छा करने वाले लोगों के लिए भी साल सामान्य तौर पर अनुकूल रहेगा। इंटरनेट पर व्यापार व्यवसाय करने वाले लोग भी अच्छे परिणाम प्राप्त कर सकेंगे। कहने का तात्पर्य यह कि सामान्य तौर पर साल 2025 मूलांक 5 वाले लोगों के लिए बहुत अच्छे परिणाम देता हुआ प्रतीत हो रहा है। बस बेवजह के क्रोध और जल्दबाजी से बचने की जरूरत रहेगी। संयम के द्वारा लिए गए निर्णय तथा शांत चित्त होकर किए गए कार्य, सामान्य तौर पर आपको अच्छे परिणाम देंगे और इस वर्ष आप लगभग हर क्षेत्र में अच्छे परिणाम प्राप्त कर सकेंगे
उपाय: उपाय के रूप में नियमित रूप से गणपति अथर्वशीर्ष का पाठ करें। प्रत्येक मंगलवार सुंदरकांड का पाठ करें और लाल मिठाई तथा लाल फल मंदिर में चढ़ाएं। शनिवार के दिन सफाई कर्मचारी को चार मूली दान करें।
Leave a Reply
Want to join the discussion?Feel free to contribute!