सुषमा अर्बन व्यू सोसायटी में आधी रात को शार्ट सर्किट के कारण तीसरी मंजिल पर एक फ्लैट में लगी आग
ढकोली क्षेत्र में स्थित सुषमा अर्बन व्यू सोसायटी में बीती रात करीब साढ़े तीन बजे शार्ट सर्किट के कारण तीसरी मंजिल पर एक फ्लैट में आग लगी। गनीमत रही के परिवार भी फ्लैट में सो रहा था लेकिन सांस घुटने के कारण आगजनी की घटना का पता चला तो परिवार ने बाहर भाग कर जान बचाई। लेकिन आग लगने से घर में पड़ा सारा लकड़ी का सामान जलकर राख हो गया था और आग लगने के कारण घर में पड़े दो एलईडी टीवी, दो ऐसी, पंखे, फ्रिज आदि भी जल गए हैं। घर के मालिक ने बताया कि आग शार्ट सर्किट के कारण लगी है और अगजनी से करीब 5-6 लाख रूपये का नुकसान हो गया है। मामले के सबंध में जानकारी देते हुए घर के मालिक अनुज ने बताया कि वह अपनी पत्नी व 5 महीने की बेटी के साथ बैडरूम में सो रहे थे। रात करीब साढ़े 3 बजे जब सांस लेने ले दिकत आई तो हमने सोचा के पास ही खेत हैं शायद किसी ने पराली जलाई होगी। जब वह खिड़की खोलने के लिए उठे तो देखा के अपने ही घर में आग लगी हुई है। उन्होंने तुरंत परिवार को उठाया और फ्लैट से बाहर निकल गए। जिसके बाद सोसायटी के लोगों ने आग बुझाने की कोशिश की लेकिन शार्ट सर्किट के कारण आग नही बुझी, जिसके बाद फायर ब्रिगेड ने मौके पर पहुंचकर आग बुझाई। घर के मालिक अनुज ने बताया के यदि फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंचती तो नुकसान ओर भी ज्यादा हो सकता था। दमकल विभाग के अधिकारी ने बताया की सुचना में पांच मिनट बाद हम टीम के साथ मौके पर पहुंच गए थे और आधे घंटे में ही आग पर काबू पा लिया गया था।
Leave a Reply
Want to join the discussion?Feel free to contribute!