लगातार दूसरा दिन जब अपराधियों ने हरियाणा पुलिस पर किया हमला
हरियाणा पुलिस को अब अपराधियों से सुरक्षा की जरूरत
पंचकूला के बाद करनाल और करनाल के बाद हिसार में हरियाणा पुलिस पर हमला
करनाल में पुलिस-बदमाश मुठभेड़: थाना प्रभारी की गाड़ी पर गोलीबारी, एक आरोपी गिरफ्तार
सेवा सुरक्षा सहयोग का नारा देने वाली हरियाणा पुलिस को अब ऐसा लगता है खुद सुरक्षा की ज्यादा जरूरत है । बीते दो दिनों में हरियाणा पुलिस के ऊपर अपराधियों द्वारा हमला किया जाना इसका जीता जागता सबूत है । बुधवार को पंचकूला में तो बृहस्पतिवार को करनाल में अपराधियों ने हरियाणा पुलिस पर सीधा हमला बोला है ।
क्या है पूरा मामला ?
करनाल में गुरुवार तड़के पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ में थाना प्रभारी की गाड़ी के शीशे पर गोली लगी, लेकिन पुलिसकर्मी बाल-बाल बच गए। यह मुठभेड़ उस वक्त हुई जब करनाल पुलिस ने पानीपत में घायल पुलिसकर्मी की छीनी गई स्कॉर्पियो को यमुना बाईपास पर रोका। रोकने के प्रयास में बदमाशों ने पुलिस पर गोलीबारी की, जिससे स्थिति तनावपूर्ण हो गई। जवाबी कार्रवाई में एक बदमाश को पैर में गोली लगी और पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया, जबकि दूसरा आरोपी मौके से फरार हो गया।
घटना में गिरफ्तार आरोपी सावन सोनीपत के लाट गांव का निवासी है, जबकि फरार आरोपी की पहचान सुरेश के रूप में हुई है। पुलिस ने मौके से एक पिस्तौल भी बरामद की है। मुठभेड़ के बाद करनाल पुलिस ने सुरक्षा कड़ी कर दी है और फरार आरोपी की तलाश तेज कर दी है।
इससे पहले, बुधवार रात पानीपत के काबड़ी गांव में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई थी, जिसमें सीआईए असंध के हवलदार ऋषि को गोली मारी गई थी। हमले के बाद आरोपी पुलिसकर्मी की स्कॉर्पियो छीनकर फरार हो गए थे। पुलिस अधिकारियों के अनुसार, बदमाशों की यह गैंग पहले से ही हत्या के प्रयास सहित कई मामलों में वांछित थी।
घायल पुलिसकर्मी ऋषि का इलाज पानीपत के निजी अस्पताल में चल रहा है, और उनकी स्थिति सामान्य बताई जा रही है। आईजी समेत वरिष्ठ अधिकारी उनकी स्थिति का जायजा लेने अस्पताल पहुंचे। पुलिस का कहना है कि फरार बदमाशों की तलाश जारी है और जल्द ही उनके गिरफ्त में आने की संभावना है ।
हिसार में सीआईए टीम पर हमला: चेकिंग के दौरान सब-इंस्पेक्टर और सिपाही घायल
हिसार के मल्लापुर गांव में बीती रात सीआईए-1 टीम पर बदमाशों ने अचानक हमला कर दिया, जिसमें सब-इंस्पेक्टर सुरेंद्र सिंह को सिर पर और सिपाही राकेश को हाथ पर चोटें आईं। दोनों घायलों को हिसार के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
सूत्रों के अनुसार, न्योली खुर्द रोड पर एक संदिग्ध कार की सूचना मिलने पर सीआईए-1 की टीम सरकारी और निजी वाहनों में जांच के लिए मौके पर पहुंची। कार में चार संदिग्ध युवक मौजूद थे, जिन पर हाल ही में लांधड़ी टोल पर लूट की वारदात में शामिल होने का संदेह था।
जांच के दौरान संदिग्धों ने अचानक सीआईए की सरकारी गाड़ी को टक्कर मार दी और भाग निकले। पीछा करते हुए पुलिस टीम मलापुर गांव तक पहुंची, जहां संदिग्ध युवक एक घर में घुस गए। सब-इंस्पेक्टर सुरेंद्र सिंह ने अपने परिचय देने की कोशिश की, लेकिन आरोपियों में से एक ने उनका पहचान पत्र छीनकर नष्ट कर दिया।
इसके बाद, लगभग 15 हथियारबंद लोग, जिनके हाथों में धारदार हथियार और लाठियां थीं, मौके पर इकट्ठा हो गए और टीम पर हमला कर दिया। हमले में सुरेंद्र सिंह और उनके साथी राकेश को गंभीर चोटें आईं, लेकिन वे किसी तरह वहां से निकलने में कामयाब रहे और पुलिस कंट्रोल रूम को घटना की सूचना दी।
अग्रोहा थाना पुलिस ने सूचना मिलते ही घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जांच शुरू कर दी है।
मार्च महीने में जब मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने सत्ता संभाली की तब उन्होंने अपराधियों को चेतावनी देते हुए कहा था कि अपराधियों हरियाणा छोड़ दो या फिर अपराध । हालांकि वह बीती बात हो चुकी है उसके बाद चुनाव हो चुके हैं और एक बार फिर नायब सिंह सैनी ही मुख्यमंत्री बन चुके हैं पर मुख्यमंत्री बनने के बाद अपराधियों के लिए अब तक किसी प्रकार की कोई भी चेतावनी मुख्यमंत्री साहब के द्वारा नहीं दी गई है । और 2 दिन में हरियाणा पुलिस पर लगातार तीन हमले होना , जिससेवलगता है कि कहीं ना कहीं सिस्टम पर अपराधी हावी होते हुए नजर आ रहे हैं । सरकार को चाहिए अपराध और अपराधियों को लेकर जल्दी ही कड़े कदम उठाए जाएं ताकि पुलिस का मनोबल बढ़े
Leave a Reply
Want to join the discussion?Feel free to contribute!