नकाबपोश लुटेरों द्वारा पिस्तौल की नोक पर ठेके पर लूट की वारदात
विरोध करने पर की फायरिंग, लुटेरों ने किए दो फायर
हरियाणा की सीमा साथ लगे होने का लुटेरे उठाते हैं फायदा
संदीप सिंह बावा : ढकोली एरिया की ममता एन्क्लेव कॉलोनी के नजदीक जीरकपुर- शिमला हाईवे पर स्थित एक शराब के ठेके पर शुक्रवार रात करीब 11 बजे चार नकाबपोश युवकों द्वारा पिस्तौल के नोक पर लूट की वारदात को अंजाम दिया गया है। इस दौरान लुटेरों द्वारा दो फायर भी किये जिसमें से एक गोली ठेके की बेसमेंट में अहाता चलाने वाले एक व्यक्ति दीपक संधू को लगी। जिसे इलाज के लिए पीजीआई चंडीगढ़ भर्ती करवाया गया है। लूट की वारदात को अंजाम देने के बाद नकाबपोश युवक मोटरसाइकिल पर पंचकूला की तरफ फरार हो गए। मामले की जानकारी ढकोली पुलिस को दी गई है, पुलिस ने मौके पर पहुंचकर सीसीटीवी फुटेज को अपने कब्जे में ले लिया है। इस मामले में अज्ञात लुटेरों के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।
ठेके के करींदे मनोज कुमार ने बताया कि शुक्रवार रात करीब 11 बजे एक बाइक पर चार युवक आए जिन्होंने कपड़े से अपना चेहरा ढका हुआ था। एक युवक ठेके के अंदर आ गया और उसने आते ही पीछे से पिस्तौल लगा दी और दूसरे युवक ने गल्ले से पैसे निकालने शुरू कर दिए, गल्ले में करीब 15 हजार रूपये थे। मनोज के अनुसार जब वे दोनों गल्ले से पैसे निकलकर भागने लगे तो उसने एक को पीछे से पकड़ लिया और उसे ठेके के बेसमेंट में बने अहाते की तरफ ले जाने लगे। इसी दौरान ठेके के बाहर खड़े तीसरे युवक ने दो फायर कर दिए। एक गोली अहाते के संचालक दीपक संधू की चेस्ट पर लग गई। गोली चलाने के बाद चारों युवक एक बिना नंबर वाली मोटरसाईकिल पर पंचकूला की तरफ फरार हो गए। ठेके के बाहर पनवाड़ी की दुकान लगाने वाले रामजी प्रजापति ने बताया कि रात के समय ठेके के करींदे पर एक युवक ने पिस्तौल लगा रखी थी और उसने आवाज लगाई जब वह उसे छुड़ाने गया तो युवकों ने उसकी तरफ पिस्तौल कर दी। जिससे में पीछे हट गया इसी दौरान एक युवक ने गल्ले से पैसे निकाल लिए और उन्होंने दो फायर किये।
हरियाणा की सीमा साथ लगे होने का लुटेरे उठाते हैं फायदा
जितनी भी लूट की वारदातें हुई है वह जीरकपुर, बलटाना, ढकोली के बॉर्डर के पास हुई है। जहां पर आरोपी लूट की वारदात को अंजाम देकर आसानी से हरियाणा की सीमा मे घुस जाते हैं। जैसे ही आरोपी पंजाब से हरियाणा की सीमा में घुस जाते हैं तो इन वारदातों को ट्रेस करने में पुलिस को भी काफी दिकतों का सामना करना पड़ता है।
पहले भी हो चुकी है वारदात
10 अक्टूबर 2023 को बलटाना के हरमिलाप नगर में कबाड़ी की दुकान पर अज्ञात हमलावरों द्वारा की गई फायरिंग के दौरान घायल हुए एक व्यक्ति घयल हो गया था जिसकी मौत हो गई थी। हमले में दुकान मालिक समेत तीन लोग घायल हो गए थे।
14 फरवरी को बलटाना एरिया में बड़ते वधावा नगर में चार लुटेरों द्वारा फायरिंग करके शारब के ठेके और पनवाड़ी के खोखे में लूट की वारदात को अंजाम दिया गया था। ठेके के कारिंदे के मुताबिक कार में आए चार लुटेरे शराब के ठेके से करीब 16 हजार रूपये केश और करीब 15 हजार की शराब लूटकर ले गए।
18 अगस्त को बलटाना एरिया के हरमिलाप नगर में पंचकूला बॉर्डर के नजदीक गेट नंबर 2 के पास बने शराब के ठेके में घुसकर 4 नकाबपोश लुटेरों ने देसी कटे और चाकू के बल पर लूट की वारदात को अंजाम दिया और मौके से फरार हो गए। इस दौरान लुटेरों ने ठेके के अंदर एक फायर भी किया जिसका एक छर्रा वहां काम करने वाले कारिंदे को लगा, लुटेरों ने चाकू से भी कारिंदे पर हमला किया और 45 हजार रूपये छीनकर फरार हो गए। ठेके पर पिस्तौल की नोक पर लूट का मामला सामने आया है , लुटेरों द्वारा दो फायर भी किये गए है। शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर लिया गया है। ठेके के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज कब्जे में लेकर जाँच शुरू कर दी गई है : दीपिंदर सिंह, एसएचओ , ढकोली
ठेके पर पिस्तौल की नोक पर लूट का मामला सामने आया है , लुटेरों द्वारा दो फायर भी किये गए है। शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर लिया गया है। ठेके के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज कब्जे में लेकर जाँच शुरू कर दी गई है : दीपिंदर सिंह, एसएचओ , ढकोली
Leave a Reply
Want to join the discussion?Feel free to contribute!