पंचकूला के सेक्टर 14 स्थित सांवरिया रेस्टोरेंट में सूप में निकली मक्खी, प्रबंधकों ने मांगी माफी
पंचकूला के सेक्टर 14 स्थित सांवरिया रेस्टोरेंट में खाने के दौरान मक्खी निकलने का एक मामला सामने आया है। हालांकि, प्रबंधन ने तुरंत मौके पर माफी मांग ली, जिसकी वजह से इस मामले पर किसी प्रकार की कार्रवाई नहीं की गई।
क्या हुआ था पूरा मामला
दरअसल, 1 नवंबर को सांवरिया रेस्टोरेंट में हरियाणा दिवस के अवसर पर एक प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया था, और आयोजकों की तरफ से पत्रकारों के लिए दोपहर के भोजन की व्यवस्था की गई थी। भोजन की व्यवस्था के दौरान सबसे पहले पीने के लिए सूप परोसा गया, जिसमें पंजाब केसरी के फोटोग्राफर विजय की कटोरी में मक्खी निकल आई। इसके बाद प्रबंधकों ने इस मामले को लेकर हाथ जोड़कर माफी मांगी और कहा कि ऐसी गलती दोबारा नहीं होने पाएगी।
मौके पर पंचकूला के सभी पत्रकार मौजूद थे। गौरतलब है कि अभी दीपावली से दो दिन पहले ही पंचकूला की एक नामी स्वीट शॉप में भी महंगी मिठाइयों में कीड़े निकलने का मामला सामने आया था। हालांकि, उस मामले में स्वीट शॉप प्रबंधकों की तरफ से सेक्टर 5 पुलिस थाने में शिकायतकर्ता के खिलाफ शिकायत दी गई थी। परंतु, पंचकूला में खाद्य विभाग कहीं न कहीं पूरी तरह से सुप्तप्राय अवस्था में है। ना तो खाद्य विभाग के अधिकारी पंचकूला की किसी भी खाद्य सामग्री की जांच करते हुए नजर आ रहे हैं, और ना ही किसी प्रकार की कोई सैंपलिंग हो रही है। दीपावली का त्योहार अब बीत चुका है। शायद इन दो घटनाओं के बाद पंचकूला की खाद्य सुरक्षा अधिकारियों की टीम जाग जाए और कुछ दुकानों की दिखावे के लिए ही सही, पर सैंपलिंग तो करें ताकि आम जनमानस को भरोसा हो सके कि पंचकूला में खाद्य सुरक्षा अधिकारी और कर्मचारी मौजूद हैं।
Leave a Reply
Want to join the discussion?Feel free to contribute!