चुनाव में धांधली के कांग्रेस के आरोपों हुए खारिज, आरोप तथ्यहीन और निराधार : चुनाव आयोग
चुनाव आयोग ने 1600 में दिया कांग्रेस के आरोपों का जवाब
खबरी प्रशाद नई दिल्ली
चुनाव आयोग (ईसी) ने मंगलवार को हरियाणा विधानसभा चुनाव में कांग्रेस द्वारा लगाए गए धांधली के आरोपों को खारिज करते हुए 1600 पेज का जवाब दिया है। आयोग ने इन आरोपों को बेबुनियाद, गलत और बिना किसी तथ्य के करार दिया। इसके साथ ही आयोग ने कांग्रेस को गैर-जिम्मेदाराना आरोप लगाने से बचने की नसीहत दी है।
चुनाव आयोग ने अपने जवाब में कहा कि चुनावी प्रक्रिया जैसे मतदान और मतगणना के दौरान लगाए गए गलत आरोप समाज में अराजकता का कारण बन सकते हैं। आयोग ने कांग्रेस के पिछले कुछ मामलों का हवाला देते हुए कहा कि बिना ठोस सबूत के किसी भी चुनावी प्रक्रिया पर हमला करने से लोकतंत्र की नींव कमजोर होती है।
EVM की बैटरी क्षमता को लेकर विवाद
कांग्रेस ने मतगणना के दौरान कुछ EVM मशीनों में बैटरी क्षमता में अंतर का हवाला देते हुए धांधली की शिकायत की थी। कांग्रेस का दावा था कि जिन मशीनों की बैटरी 99% थी, वहां कांग्रेस उम्मीदवार हारे, जबकि जिन मशीनों की बैटरी 60-70% थी, वहां जीत हासिल हुई। कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने 13 अक्टूबर को चुनाव आयोग से शिकायत की थी और मांग की थी कि सभी संदिग्ध EVM को जांच पूरी होने तक सुरक्षित रखा जाए।
सुप्रीम कोर्ट में याचिका भी हुई खारिज
इस मामले को लेकर कांग्रेस ने 16 अक्टूबर को सुप्रीम कोर्ट में भी याचिका दायर की थी, जिसमें हरियाणा की 20 सीटों पर वोटिंग और मतगणना में गड़बड़ी का आरोप लगाया गया था। हालांकि, सुप्रीम कोर्ट ने 17 अक्टूबर को इस याचिका को खारिज कर दिया, यह कहते हुए कि आयोग ने प्रक्रिया का पालन किया है और शिकायतें आधारहीन हैं।
इन 20 सीटों पर कांग्रेस ने जताई थी धांधली की आशंका
हरियाणा विधानसभा चुनाव कांग्रेस ने जिन 20 सीटों पर चुनाव में धांधली की आशंका जीत थी । वह थी , पानीपत शहर , बल्लभगढ़ , फरीदाबाद एनआईटी , नारनौल , करनाल , डबवाली , रेवाड़ी , होडल , कालका , इंद्री ,बड़खल , नलवा , रनिया , पटौदी , पलवल , बरवाला , उचाना कला , घरौंडा कोसली और बादशाहपुर थी ।
चुनाव आयोग के इस जवाब के बाद कांग्रेस के आरोपों को बड़ा झटका लगा है। अब इस बात का इंतजार रहेगा कि चुनाव आयोग के इस फैसले के बाद कांग्रेस क्या प्रतिक्रिया देती है ।
Leave a Reply
Want to join the discussion?Feel free to contribute!