“क्या यहां सिर्फ हिंदुओं का ही इलाज होगा?” रतन टाटा ने जब नितिन गडकरी जी से पूछा
“क्या यहां सिर्फ हिंदुओं का ही इलाज होगा?” रतन टाटा ने केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी जी से पूछा। रतन टाटा का वो सवाल सुनकर गडकरी जी बोले,”आपको ऐसा क्यों लगा?” जवाब में रतन टाटा ने कहा कि क्योंकि ये हॉस्पिटल आरएसएस ने बनवाया है ना। तब नितिन गडकरी जी ने कहा कि ऐसा नहीं है कि यहां सिर्फ हिंदुओं का ही इलाज होगा। यहं सबका इलाज होगा।
ये तब की बात है जब नितिन गडकरी जी ने रतन टाटा साहब को अपने साथ एक हॉस्पिटल का उदघाटन करने जाने को कहा था। पहले तो टाटा जी ने कहा कि मैं तो कभी अपनी किसी फैक्ट्री का उदघाटन करने नहीं गया। मैं आपके साथ आकर क्या करूंगा? मुझे तो भाषण देना भी सही से नहीं आता। तब गडकरी जी ने रतन टाटा से कहा कि आपने इस देश को टाटा मैमोरियल जैसा इतना बड़ा कैंसर हॉस्पिटल दिया। जाने कितने लोगों का इलाज आपके बनाए हॉस्पिटल में हुआ है। आप अगर हमारे हॉस्पिटल का उदघाटन करेंगे तो इससे अच्छी बात और क्या होगी?
रतन टाटा गडकरी जी के साथ चलने को राज़ी हो गए। रतन टाटा जी के प्राइवेट जेट से दोनों मुंबई से औरंगाबाद आए। उदघाटन के बाद ही रतन टाटा जी ने केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी जी से पूछा था कि क्या यहां सिर्फ हिंदुओं का ही इलाज होगा। ये जिस वक्त की बात है उस वक्त तक औरंगाबाद का नाम छत्रपति संभाजीनगर नहीं हुआ था। रतन टाटा जी अब इस दुनिया में नहीं रहे। वो चले गए। देश का एक अनमोल रतन आज खो गया।
Leave a Reply
Want to join the discussion?Feel free to contribute!