24 घंटे के भीतर दिल्ली को मिलेगा नया मुख्यमंत्री
अरविंद केजरीवाल ने इस्तीफे का किया ऐलान , बीजेपी ने केजरीवाल पर कसा तंज
दिल्ली के शराब घोटाले में 180 दिनों बाद आखिरकार मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने इस्तीफा देने का ऐलान कर दिया है। आज दिल्ली में आम आदमी पार्टी के नए कार्यालय में आयोजित कार्यकर्ताओं की सभा के दौरान केजरीवाल ने यह घोषणा की। उन्होंने कहा, “हालांकि कोर्ट ने हमें जमानत दी है, लेकिन असली जमानत जनता से मिलेगी। हम जनता की अदालत में जाकर अपनी बेगुनाही साबित करेंगे और तभी मुख्यमंत्री पद की कुर्सी पर बैठूंगा।”
केजरीवाल ने यह भी कहा कि उनके सहयोगी मनीष सिसोदिया का भी यही मानना है। सिसोदिया, जो अभी जमानत पर हैं, ने भी जनता की अदालत में बेगुनाही साबित करने तक किसी पद पर न बैठने का संकल्प लिया है। गौरतलब है कि हाल ही में सुप्रीम कोर्ट ने केजरीवाल को जमानत दी थी, लेकिन उन्हें सत्ता के किसी भी कार्य में हस्तक्षेप करने से मना किया गया था। इस शर्त के कारण केजरीवाल मुख्यमंत्री होते हुए भी बिना किसी अधिकार के रह गए थे।
जमानत देते वक्त कोर्ट की शर्तें:
सुप्रीम कोर्ट ने अरविंद केजरीवाल को जमानत तो दी थी, पर जमानत के साथ यह शर्त भी लगा दी थी कि मुख्यमंत्री रहते हुए वह किसी भी प्रकार के प्रशासनिक या सरकारी फैसलों में हस्तक्षेप नहीं कर सकते थे। इस निर्णय से केजरीवाल की भूमिका मात्र प्रतीकात्मक हो गई थी। यहां तक कि वह मुख्यमंत्री कार्यालय भी नहीं जा सकते थे ।
बीजेपी का तंज:
केजरीवाल के इस्तीफे के ऐलान के बाद भारतीय जनता पार्टी ने उन पर तीखा हमला बोला है। बीजेपी ने सोशल मीडिया पर उन्हें “जेल, बेल और खेल” वाला मुख्यमंत्री करार दिया। बीजेपी प्रवक्ता ने एक वीडियो जारी करते हुए कहा , केजरीवाल भारत के इकलौते ऐसे मुख्यमंत्री बन गए हैं जो पहले जेल बाद में बल और अब इस्तीफा का खेल खेल रहे हैं ।
आखिरकार केजरीवाल ने क्यों इस्तीफा देने का किया ऐलान
दरअसल केजरीवाल की निगाह अगले कुछ महीनो में होने वाले विधानसभा चुनाव पर है । वैसे तो दिल्ली में विधानसभा चुनाव अगले साल मार्च तक प्रस्तावित है पर केजरीवाल ने आज चुनाव आयोग से महाराष्ट्र के चुनाव के साथ ही दिल्ली के चुनाव करवाने की मांग रख दी है । दरअसल केजरीवाल चाहते हैं , कि सहानुभूति वोट की लहर में उनकी नाव दिल्ली वासी पर लगा देंगे , और यह लहर जितनी ज्यादा लंबी खींचेगी उतनी ही लहर कम होती जाएगी ।
Leave a Reply
Want to join the discussion?Feel free to contribute!