चंद्र मोहन को मिला कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पवन बंसल का आशीर्वाद
मेरे लिए चंद्रमोहन और मनीष में कोई फर्क नहीं : पवन बंसल
चंद्रमोहन को पूर्व केंद्रीय मंत्री पवन बंसल ने दिया जीत का आशीर्वाद
पंचकुला से कांग्रेस प्रत्याशी चंद्रमोहन ने किया आभार प्रकट
पूर्व केंद्रीय मंत्री और अग्रवाल समाज के वरिष्ठ नेता पवन बंसल ने पंचकूला से कांग्रेस प्रत्याशी चंद्रमोहन को जीत का आशीर्वाद देते हुए समर्थन दिया। पूर्व उप मुख्यमंत्री चंद्रमोहन ने पवन बंसल से मुलाकात करते हुए विधानसभा चुनावों के मद्देनजर विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की,जहां पवन बंसल ने बताया कि पंचकुला के विकास के लिए चंद्रमोहन का विधायक बनना जनहित में निश्चित है। उन्होंने कहा कि पिछले 10 सालो में पंचकूला विकास के मामले में बहुत पिछड़ गया है l
इस दौरान पंचकुला से कांग्रेस पार्टी के टिकट के दावेदार रहे उनके सुपुत्र मनीष बंसल ने भी अपना समर्थन कांग्रेस प्रत्याशी चंद्रमोहन को दिया जहां सिद्धार्थ बिश्नोई भी मौजूद थे। पवन बंसल ने कहा कि मेरे लिए चंद्रमोहन और मनीष बंसल ने कोई फर्क नहीं है।
पंचकुला का समस्त अग्रवाल समाज इस विधानसभा चुनाव में चंद्रमोहन का पूर्ण समर्थन करते हुए जीत निश्चित करेगा और साथ ही कहा कि चंद्रमोहन अपने पिता और पूर्व मुख्यमंत्री भजनलाल के सपनो का पंचकुला बनाने का काम करेंगे।
Leave a Reply
Want to join the discussion?Feel free to contribute!