पहली रोटी गाय की गो ग्रास सेवा समिति काअभियान शुरू
पहली रोटी गाय के लिए आभियान के अंतर्गत आज गौ ग्रास सेवा समिति द्वारा शास्त्री मॉडल स्कूल, फेज 1, मोहाली में गौ ग्रास सेवा का शुभ आरम्भ किया गया है। इस निमित समिति द्वारा स्कूल परिसर में एक गौ ग्रास बैंक स्थापित किया गया, जिसमें सभी बच्चे अपने लंच बॉक्स के साथ साथ घर से लाई एक रोटी डालेंगे तथा एकत्र हुईं सभी रोटियां समिति की टीम द्वारा संचालित गौ हॉस्पिटल एवं गौशाला, फेज 1, मोहाली में बेसहारा गौवंश के लिए पहुंचा दी जाएगी।
समिति के अध्यक्ष शीशपाल गर्ग ने बताया कि समिति का लक्षय पहले गौ हॉस्पिटल के नजदीकी 10 स्कूलों से संपर्क कर गौ ग्रास बैंक स्थापित करना है तथा धीरे-धीरे मोहाली के सभी स्कूलों में गौ ग्रास सेवा का शुभ आरम्भ किया जाएगा। स्कूल के डायरेक्टर रजनीश जी ने बताया कि गाय के लिए एक रोटी लाने से बच्चों में देने की भावना विकसित होगी तथा वह संस्कारित बनेंगे। इस के साथ साथ हम भी जीव मात्र के प्रति अपने दायित्वों का दिल से निर्वहन कर सकेंगे। उन्होंने समिति के कार्य की सराहना की तथा गौ ग्रास सेवा में पूर्ण सहयोग करने का वचन दिया।
Leave a Reply
Want to join the discussion?Feel free to contribute!