बहल्मबा गांव की सामुहिक पंचायत आज फिर बिना किसी फैसले के खत्म
महम विधानसभा क्षेत्र से भाजपा की मजबुत दावेदार रही राधा अहलावत कि भाजपा हाईकमान द्वारा टिकट वितरण में अनदेखी करने से मचे बवाल पर खरकड़ा गांव के बाद आज रविवार को दोपहर बाद महम क्षेत्र के बड़े गांव बहल्मबा की उचली चोपाल में बहल्मबा व खरकड़ा गांव के मौजीज लोगों की पंचायत आज फिर किसी ठोस नतीजे के चलते खत्म हो गई। आज बहल्मबा गांव की उचली चोपाल में हुई पंचायत में बहल्मबा तपाह भीम सिंह सहित कई अन्य व्यक्तियों के उपस्थित नहीं होने के चलते कल फिर उचली चोपाल में बहल्मबा व खरकड़ा गांव के लोगों की संयुक्त पंचायत होगी उसके बाद राधा अहलावत के चुनाव लडने या न लडने पर फैसला लिया जाएगा। आज हुई दोनों गांव की संयुक्त पंचायत में गांव के लगभग सभी मोजीज व्यक्ति उपस्थित रहे। पंचायत में शमशेर खरकड़ा ने कहा कि उनको यह चुनाव लडने का कोई इरादा नहीं था । वर्तमान में हमारे विरोधी लोगों के कारण वर्तमान के राजनीतिक हालात व 2009 से जिस लड़ाई को लेकर आप चुनाव में आए थे आज वही स्थिति फिर आ खड़ी हुई है। महम क्षेत्र के बड़े बुढो से लेकर बच्चा-बच्चा मान रहा है कि भाजपा ने टिकट वितरण में आपकी बहु राधा की अनदेखी कर खरकड़ा , बहल्मबा के साथ पुरे महम हल्के की मान सम्मान को ठेस पहुंचाई है। इसीलिए मैं आपके बीच में सलाह लेने आया हु कि इन परिस्थितियों में आपको चुनाव लड़ना है या नहीं। कल आप लोग ये ना कहना कि शमशेर खरकड़ा अपने भाईयों की लड़ाई को बीच में छोड़कर चले गए ।अब आपको जो फैसला करना है वह मूझे सिर माथे मंजूर होगा। इसी के साथ शमशेर खरकड़ा ने दोहराया की अगर कांग्रेस पार्टी से दावेदार बहल्मबा गांव से मेरी बहन गीता कांग्रेस की टिकट लेकर आतीं हैं, तो बहु से बहन प्यारी होती है, उसी समय वे अपने समर्थकों के साथ राधा अहलावत की गाड़ियां पर अपनी गीता बहन का प्रचार शुरू कर देंगे। उन्होंने कहा 15 वर्ष से वे महम क्षेत्र से चुनाव लड़ते आ रहे हैं इस दौरान मेरे या मेरे परिवार से किसी के प्रति किसी प्रकार की कोई ग़लती हुई है तो वे माफी मांगते है। अगर आप चाहते हैं कि मैं चुनाव नहीं लडु तो कल से ही में अपने परिवार को लेकर वापिस गुड़गांव चला जाउंगा ,ओर अगर खरकड़ा, बहल्मबा गांव चुनाव लडने का फैसला करता है तो वे इस चुनाव को अपने इलाके के मान सम्मान की लड़ाई मान कर लडने के लिए तैयार है अब फैसला आपको करना है। वहीं पंचायत में पहुंची राधा अहलावत ने कहा कि 15 वर्ष से आपका बेटा आपका भाई शमशेर चुनाव लड रहा है उन से कोई ग़लती हो गई होगी लेकिन, आपकी इस बहु से नहीं, मैं खरकड़ा गांव की नहीं मेरे बड़े गांव बहल्मबा की भी बहु हुं। पिछले तीन साल से आपके बीच रहकर काम किया आपके मान सम्मान में मेने कोई कसर नहीं छोड़ी फिर आज मेरा अपमान क्या खरकड़ा, बहल्मबा गांव का अपमान नहीं है इसी के लिए में अपने देवर ,जेठ, सांस ,ससुर व ननदों से फैसला मांगने के लिए इस संयुक्त पंचायत में आई हु।अब फैसला आपको करना है। राधा कि इस भावुक अपील से पंचायत में सन्नाटे के साथ ग्रामीणों में जोश दिखाई दिया। ओर उपस्थिति पंचायत ने फैसला किया की आज जो गांव के मुख्य व्यक्ति किसी कारणवश पंचायत में नहीं पहुंचे उनको बुला कर कल सोमवार दोपहर को 2 बजे फिर इस मामले पर अंतिम फैसला करेंगे।
Leave a Reply
Want to join the discussion?Feel free to contribute!