प्रीमियर एनर्जीज का शेयर 120% प्रीमियम के साथ लिस्ट हुआ: ₹450 का इश्यू प्राइस, ₹991 पर हुआ ट्रेड
सोलर सेल और सोलर पैनल निर्माता कंपनी की शेयर लिस्टिंग ने बाजार में मचाया धमाल
प्रीमियर एनर्जीज लिमिटेड के शेयर 3 सितंबर को 120% प्रीमियम के साथ बाजार में लिस्ट हुए। कंपनी के शेयर NSE पर ₹991 प्रति शेयर और BSE पर ₹990 प्रति शेयर के भाव पर ट्रेड हुए। इश्यू प्राइस ₹450 प्रति शेयर था।
इश्यू का कुल मूल्य ₹2,830.40 करोड़ था, जिसमें कंपनी ने ₹1,291.40 करोड़ के 28,697,777 नए शेयर जारी किए। वहीं मौजूदा निवेशकों ने ऑफर फॉर सेल (OFS) के जरिए 1,539 करोड़ रुपए के 34,200,000 शेयर बेचे।
इश्यू में 35% हिस्सा रिटेल निवेशकों के लिए रिजर्व रखा गया था। 50% हिस्सा क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIB) और 15% हिस्सा नॉन-इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (NII) के लिए था।
प्रीमियर एनर्जीज की स्थापना अप्रैल 1995 में हुई थी और यह इंटीग्रेटेड सोलर सेल और सोलर पैनल का निर्माण करती है। कंपनी के उत्पादों में सोलर मॉड्यूल, मोनोफेशियल और बाइफेशियल मॉड्यूल, ईपीसी सॉल्यूशंस शामिल हैं। कंपनी की 5 मैन्युफैक्चरिंग यूनिट्स तेलंगाना में स्थित हैं।
कंपनी के प्रमुख कस्टमर्स में NTPC, टाटा पावर सोलर सिस्टम्स, पैनासोनिक लाइफ सॉल्यूशंस, कॉन्टिनम, और शक्ति पंप्स शामिल हैं। इसके अलावा, कंपनी अपने उत्पादों को अमेरिका, हांगकांग, दक्षिण अफ्रीका, बांग्लादेश, नॉर्वे, नेपाल, और अन्य देशों में निर्यात करती है।
Leave a Reply
Want to join the discussion?Feel free to contribute!