अली अब्बास जफर की व्हाईआरएफ में धमाकेदार वापसी, करेंगे बड़े बजट की फिल्में
मुंबई (अनिल बेदाग) : प्रसिद्ध निर्देशक अली अब्बास जफर एक बार फिर यशराज फिल्म्स में वापसी कर रहे हैं, जहां वे अपने मेंटर आदित्य चोपड़ा के बैनर तले कई बड़े बजट की ओरिजिनल थिएट्रिकल प्रोजेक्ट्स का निर्देशन करेंगे।
एक ट्रेड सूत्र ने कहा, “अली अब्बास जफर एक ऐसे फिल्ममेकर हैं जिन्होंने यशराज फिल्म्स में ‘मेरे ब्रदर की दुल्हन’, ‘सुल्तान’, ‘गुंडे’ और ‘टाइगर जिंदा है’ जैसी बड़ी हिट फिल्में दी हैं। इसलिए यह एक रोमांचक विकास है क्योंकि अली अब तकनीकी रूप से अपने अल्मा मेटर में लौट रहे हैं।”
सूत्र ने आगे कहा, “हमें यकीन है कि अली, आदित्य चोपड़ा के साथ क्रिएटिव कोलैबोरेशन करके यशराज फिल्म्स में और भी ऊंचाइयों को छुएंगे। दोनों ने अभी तक तय नहीं किया है कि अली अब यशराज फिल्म्स में कौन-कौन सी फिल्में निर्देशित करेंगे, लेकिन हम पुष्टि कर सकते हैं कि ये सभी ओरिजिनल थिएट्रिकल प्रोजेक्ट्स होंगे। अब इस बात की बड़ी उम्मीद है कि अली यशराज फिल्म्स के साथ कौन-कौन सी नई फिल्में बनाएंगे।”
Leave a Reply
Want to join the discussion?Feel free to contribute!