पानीपत की इंडस्ट्री में भीषण आग: चिंगारी बनी आग का शोला, करोड़ों का माल जलकर खाक
रविवार की दोपहर बाद पानीपत के औद्योगिक क्षेत्र में एक भयावह आग ने तबाही मचा दी। संदिग्ध परिस्थितियों में फैक्ट्री में उठी एक छोटी सी चिंगारी ने चंद सेकेंड में विकराल रूप धारण कर लिया। देखते ही देखते, आग की लपटों ने तीन मंजिला फैक्ट्री को अपने चपेट में ले लिया, जिसमें लाखों का नहीं बल्कि करोड़ों का माल जलकर खाक हो गया।
फैक्ट्री के मालिक अजय नाथ और मैनेजर अजय चाहर के अनुसार, यह फैक्ट्री 10 हजार वर्ग गज में फैली हुई थी और यहां से बाथ मैट जैसे उत्पादों का विदेशों में निर्यात किया जाता था। रविवार के दिन फैक्ट्री बंद थी, लेकिन वहां रखे माल और कीमती मशीनरी ने आग की चपेट में आकर भारी नुकसान झेला।
आग इतनी भयंकर थी कि दूर से ही धुएं का गुबार साफ नजर आ रहा था। दमकल की करीब 15 गाड़ियां आग बुझाने में देर रात तम जुटी रही, लेकिन देर रात तक आग पूरी तरह से काबू में नहीं आ सकी है।
Leave a Reply
Want to join the discussion?Feel free to contribute!