माया गार्डन मैग्निसिया प्रोजेक्ट के बिल्डर सतीश जिंदल पर चंडीगढ़ में मामला दर्ज
जीरकपुर/संदीप सिंह बावा: माया गार्डन मैग्निसिया प्रोजेक्ट एक बार फिर विवादों में घिर गया है। माया गार्डन मैग्निसिया के बिल्डर जिन्हें बरनाला बिल्डर के नाम से भी जाना जाता है पर आज चंडीगढ़ में धोखाधड़ी जालसाजी का एक नया मामला दर्ज हो गया है। माया गार्डन मैग्निसिया प्रोजेक्ट लंबे समय से विवादों में चलता आ रहा है। माया गार्डन मैग्निसिया के बिल्डर सतीश जिंदल के खिलाफ चंडीगढ़ के सेक्टर -49 थाने में एक नया धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया गया है। यह मामला दलजीत राय अरोड़ा के बयानों पर दर्ज किया गया है। हालांकि इस मामले में किसी की कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है। चंडीगढ़ पुलिस अधिकारी ने बताया कि मामला दर्ज करने के बाद माया गार्डन मैग्निसिया के प्रोजेक्ट पर रेड की गई थी लेकिन वहां जिंदल नहीं मिले। उन्होंने कहा जल्द ही और आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
बता दें कि वर्ष 2021 में जीबीपी ग्रुप द्वारा लोगों के साथ करोड़ों रुपये की ठगी मामले के बाद जीरकपुर में माया गार्डन मैग्नेशिया कमर्शियल प्रोजेक्ट विवादों के घेरे में घिर गया था। इंश्योरेंस कंपनी से रिटायर्ड मैनेजर सुरेश कुमार मेहता व अन्य निवेशकों ने माया गार्डन मैग्नेशिया प्रोजेक्ट के खिलाफ रियल एस्टेट रेगुलेटरी ऑथरिटी (रेरा), कंज्यूमर व हाई कोर्ट में उस साल अगस्त महीने में पटीशन दायर की थी। इस रिट पटीशन पर संज्ञान लेते हुए पंजाब एवं हरियाणा हाई कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश ने माया गार्डन मैग्नेशिया प्रोजेक्ट के बिल्डर दीपक जिंदल व सतीश जिंदल व अन्य रिस्पॉन्सिबल ऑथरिटी जिसमें नगर काउंसिल जीरकपुर भी शामिल है को 13 दिसंबर तक नोटिस जारी कर जवाब दाखिल करने के निर्देश दिए थे। लेकिन यह प्रोजेक्ट तब से विवादों में चलता आ रहा है।
Leave a Reply
Want to join the discussion?Feel free to contribute!