कांग्रेस में सांसदों के चुनाव लड़ने पर रार, सैलजा और सुरजेवाला ठोक सकते हैं ताल
हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस में सांसदों के चुनाव लड़ने पेच फंस गया है। सांसद कुमारी सैलजा और रणदीप सुरजेवाला ठोक सकते हैं। हालांकि इसके लिए उन्हें पूरी प्रक्रिया से गुजरना होगा।
हरियाणा विधानसभा चुनाव में कांग्रेस और भाजपा उम्मीदवारों के चयन के जंजाल में फंसी हुई है। एक तरफ भाजपा में जहां सांसदों और लोकसभा के प्रत्याशियों को विधानसभा चुनाव में उतारने को लेकर मंथन चल रहा है, उधर, कांग्रेस में स्थिति इसके बिलकुल उलट है। हरियाणा कांग्रेस के प्रभारी दीपक बावरिया ने साफ कर दिया है कि अगर कांग्रेस का कोई सांसद विधानसभा चुनाव लड़ना चाहता है, तो इसके लिए पहले उन्हें पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे की अनुमति लेनी पड़ेगी। बावरिया के इस बयान के बाद से हरियाणा कांग्रेस की सिसायत गरमा गई है।
वहीं, सिरसा से कांग्रेस की सांसद और पार्टी की राष्ट्रीय महासचिव कुमारी सैलजा ने यह कह कर मामला और गरमा दिया है कि वह विधानसभा चुनाव लड़ना चाहती हैं और इसके लिए हाईकमान से अनुमति लेंगी। हाईकमान कहेगा तो जरूर चुनाव लडेंगी। वहीं, राज्यसभा सांसद रणदीप सुरजेवाला का कहना है कि वह पहले ही कह चुके हैं कि जो भी हाईकमान तय करेगा, उसके अनुसार ही फैसला लिया जाएगा।
Leave a Reply
Want to join the discussion?Feel free to contribute!