लाडवा विधानसभा सीट धीरे धीरे बनती जा रही है हॉट सीट
लाडवा हल्के में चुनाव को लेकर बढऩे लगा है नेताओं का पारा
लाडवा हल्के में अगस्त महीनें में तीनों पार्टी के नेताओं व एक समाजसेवी व दो आजाद प्रत्याशीयों ने किया शक्ति प्रर्दशन
जैसे जैसे विधानसभा के चुनाव की ताराखी नजदीक आ रहे है हल्के के नेता पार्टी के बड़े नेताओं को खुश करने में लगे हुए है। लाडवा विधानसभा क्षेत्र में अगस्त माह में तीन पार्र्टीयों व एक समाजसेवी के द्वारा भीड़ जुटाकर शक्ति प्रर्दशन कर रहे। सभी नेता अपने आकाओं को खुश करने में लगे हुए है। चुनाव में भले ही एक माह से अधिक समय बचा हो लेकिन जिस प्रकार अगस्त माह में लाडवा हल्के में कांग्रेस पार्टी की और से हरियाणा मांगे हिसाब यात्रा, इनैलो का पिपली में कार्यकत्र्ता सम्मलेन, बाबैन में अमित सैनी के द्वारा जनसंवाद कार्यक्रम, भाजपा नेता व समाजसेवी संदीप गर्ग के द्वारा रक्षाबंधन के कार्यक्रमों में भारी भीड़ होना और अशोक सैनी के द्वारा बाबैन में भाईचारा सम्म्लेन में भीड़ जुटने के बाद हल्के में चर्चा का विषय बना हुआ है कि चुनाव बिल्लकुल नजदीक आ गया है लेकिन लाडवा हल्के में राजनीति पूरी तरह से गरमाई हुई है। सभी पार्टी के नेताओं के जोड़ तोड़ की राजनीति शुरू कर दी है। लाडवा हल्के में इस बार दिलचस्प चुनाव होने वाला है और सभी पार्टी के नेता इस अपने अपने प्रत्याशी के जीतने के दावे कर रहे है।
बता दें कि सबसे पहले युवा भाजपा नेता अमित सैनी पोंकी के द्वारा 4 अगस्त को बाबैन के रायल पैलेस में जनसंवाद कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिस कार्यक्रम की अध्यक्षता भाजप नेता अमित सैनी के द्वारा की गई थी। भाजप नेता अमित सैनी के द्वारा लाडवा हल्के में जनसंवाद कार्यक्रम में भारी भीड़ जुटाकर अपना शक्ति प्रर्दशन दिखाने का काम किया।
वहीं इनैलो पार्टी के द्वारा 23 अगस्त को पिपली में कार्यकत्र्ता सम्मलेन में भारी इक्कठा करके पूर्व विधायक शेर सिंह बड़शामी के द्वारा इस कार्यकत्र्ता सम्मलेन की अध्यक्षता की गई। इस कार्यकत्र्ता सम्मलेन में लाडवा हल्के के गांवों में भारी भीड़ इकठा करके अपना वर्चस्व दिखाया है। कार्यकत्र्ता सम्मलेन में इनेलो के प्रधान महासचिव अभय सिंह चौटाला ने लाडवा हल्के के लोगों में सत्ता परिवर्तन प्रति एक अलख जगाने का काम किया। कार्यकत्र्ता सम्मलेन में उमड़ी भारी भीड़ इनैलो पार्टी को लाडवा हल्के में संजीवनी देने का काम कर गई।
वहीं कांग्रेस पार्टी के द्वारा 17 अगस्त को लाडवा में पहुंची हरियाणा मांगे हिसाब पद यात्रा में लाडवा विधायक मेवा सिंह के द्वारा लाडवा शिवाला रामकुडी में उमडी भारी भीड़ को देखकर सांसद दीपेद्र हुड्डा भी गदगद हुए। हरियाणा मांगे हिसाब यात्रा में सांसद दीपेद्र हुड्डा ने कहा कि लाडवा में उमडी भारी भीड़ प्रदेश में परिवर्तन का संकेत दे रही है। उन्होंने कहा कि अक्तूबर 4 भाजपा सता से बाहर
वही लाडवा से चर्चित समाजसेवी संदीप गर्ग के द्वारा 18 अगस्त को लाडवा कि शिवाला रामकुड़ी पर हल्के की बहनों से रखाबंधन के मौके पर राखी बाधने का कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस रक्षाबंधन के कार्यक्रम में लाडवा हल्के से हजारों की संख्या में समाजसेवी संदीप गर्ग को राखी बांधी। इस मौके पर भारी भीड़ को देखकर समाजसेवी संदीप गर्ग महिलओं के सामने नतमस्त हुए। काबिलेगौर है रक्षाबंधन के मौके पर इतनी भारी भीड़ इसे पहले लाडवा हल्के में किसी भी नेता पर नही हुई। महिलाओं की भारी भीड़ को देखकर समाजसेवी संदीप गर्ग कई बार भावुक हुए और चुनाव में साथ देने का वायदा किया।
वहीं अशोक सैनी हमीदपुर के द्वारा 11 अगस्त को बाबैन के रोज प्लाजा पैलेस में भाईचारा सम्मलेन करके उसमें अपना शक्ति प्रदर्शन दिखाने का काम किया है। उन्होंने कहा कि अगर लाडवा हल्के की छत्तीा बिरदारी के लोगों ने साथ समर्थन दिया तो लाडवा हल्के से आजाद चुनाव लडऩे का काम कंरूगा।
वही लाडवा विधानसभा से आजाद उम्मीदवार के रूप में चुनाव लडऩे वाली कुरुक्षेत्र यूनिवर्सिटी गैर शिक्षक कर्मचारी संघ कुटिया की प्रधान राजवंत कौर ने गांव मथाना से लाडवा अनाजमंडी तक रोड शो कर अपना शक्ति प्रदर्शन दिखाया। उन्होंने कहा कि वह इस बार लाडवा विधानसभा से आजाद चुनाव लडऩे का काम करेगी।
Leave a Reply
Want to join the discussion?Feel free to contribute!