मुर्दाघर में सेक्स, वीडियो हुआ वायरल
लोगों की सोच पर सवाल खड़े हुए
कानून में सेक्स करने की उम्र तो है पर सेक्स कहां करें इसका जिक्र नहीं !
यह सच है कि समाज में अश्लीलता की हद बढ़ती ही जा रही है। ऐसे समय में नोएडा के अंदर लाशों के बीच सेक्स का एक वीडियो वायरल हुआ है, जिसने सबका ध्यान अपनी तरफ कर लिया है और एक विवाद का मुद्दा बन चुका है। हर कोई यह देखकर हैरान है कि आखिर इंसान किस हद तक जा सकता है। लोगों में यौन संबंध बनाने की भूख इस कदर तक बढ़ चुकी है कि पोस्टमार्टम कमरे तक को नहीं छोड़ा।
आपको बता दे नोएडा सेक्टर 94 के पोस्टमार्टम हाउस यानी जहां लोगों के शव रखे जाते हैं, वहीं लोगों ने सेक्स करना शुरू कर दिया। इस घटना का वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो चुका है। ऐसे में जनता ने सवाल उठने शुरू कर दिए हैं। वायरल हो रहे वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि महिला विरोध कर रही है हालांकि युवक उससे जबरन जबरदस्ती सेक्स करे जा रहा है। यह करना समाज की नजरों में गलत है और जिस जगह करा गया वह और ज्यादा हैरान कर देने वाला है। आरोपी युवक असल में वहां का सफाई कर्मचारी बताया गया है। सबसे पहले तो सवाल खड़ा होता है कि इस सफाई कर्मचारी को सेक्स करने के लिए और कोई जगह नहीं मिली ? और सबसे बड़ी बात है कि इस कर्मचारी की मानसिकता की भी जांच होनी चाहिए, पोस्टमार्टम हाउस में सेक्स कर सकता है तो यह कहीं पर भी किसी के साथ भी किसी भी जगह पर गलत काम कर सकता है।
आखिर वीडियो में ऐसा क्या था?
सबसे पहले तो पोस्टमार्टम हाउस में कोई भी महिला कर्मी तैनात नहीं है। इसका मतलब है महिला बाहर से वहां आई थी। सफाई कर्मी वीडियो बनाने वाले व्यक्ति से जमीन पर बिछाने के लिए कुछ मंगवाता है। वहां लगभग तीन लोग मौजूद थे एक चश्मदीद जिसने वीडियो बनाई और दो जो अश्लीलता फैला रहे थे। वीडियो बनाने वाला व्यक्ति दूसरे कमरे में जाकर चादर ले आता है और आरोपी को दे देता है। कुछ देर बाद जब वीडियो बनाने वाला व्यक्ति वापस कमरे में गया तब सफाई कर्मी महिला के साथ सेक्स करता हुआ नजर आया।
शव की सुरक्षा पर उठे सवाल
लोग अब सवाल उठने लगे हैं कि कही वहां के शव भी असुरक्षित तो नहीं। जो लोग जगह की परवाह नहीं कर सकते क्या वह इंसान की करेंगे? जैसे तो कई बार सुनने में आता है कि लोगों ने जिंदगी की हद इस कदर पार करी कि इंसान और जानवर में फर्क ही करना भूल गए। अब कहीं खबर यह ना आ जाए लोग अब लाश को अपनी भूख मिटाने का जरिया समझ बैठे। वैसे सोचने वाली बात तो यह भी है कि जिन लोगों ने यह कांड करा उनकी असल मानसिकता क्या होगी? वीडियो वायरल होने के बाद आरोपी के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है।
ऐसे में क्या करें एक आम आदमी?
बात सिर्फ मुर्दाघर की ही नहीं है बल्कि हर उस जगह की है जहां पर लोग अश्लीलता फैलाने में लगे हुए हैं। अश्लीलता फैलाने में पब्लिक मेट्रो से लेकर रेलवे तक को लोगों ने नहीं छोड़ा और अब मुर्दाघर भी सेक्स करने की एक जगह बन चुकी है। ऐसे लोगों की मानसिकता पर सवाल खड़े होते हैं कि अगर लोग सेक्स मुर्दा घर में करने लग गए तो कमरे में क्या करेंगे? और इन लोगों को कमरा कम पड़ जाता है जो कही भी बिना सोचे समझे अपनी हवस को मिटाने लगते हैं?
पहले तो लोग असुरक्षित थे अब लाश को भी थक कर रखना पड़ेगा कहीं किसी की बुरी नजर ना पड़ जाए। इससे मान मर्यादा पर भी सवाल खड़ा होता है। अब क्या लोगों के दिमाग में सिर्फ अय्याशी ही चलती है? और यह करना कितना सही और कितना गलत इस बात पर कानून क्या कहता है? जैसे कानून में सेक्स करने की एक उम्र बनाई गई है वैसे ही एक जगह क्यों नहीं बनाई गई ?
Leave a Reply
Want to join the discussion?Feel free to contribute!