टिकट बंटवारे को लेकर अब कांग्रेस हाई कमान करेगी फैसला
बुधवार को कांग्रेस स्क्रीनिंग कमेटी के सामने भिड़े हरियाणा कांग्रेस के बड़े नेता
सभी विधानसभा के लिए अलग-अलग बनाई जाएगी कमेटी जो तय करेंगे तीन नाम
बुधवार को हरियाणा विधानसभा चुनाव में टिकट बंटवारे को लेकर कांग्रेस स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक दिल्ली के कांस्टीट्यूशन क्लब में आयोजित की गई थी। इस बैठक के अंदर पहली बार प्रदेश अध्यक्ष उदय भान के साथ पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र हुड्डा, कुमारी शैलजा, रणदीप सुरजेवाला, दीपक बावरिया एक साथ नजर आए। हालांकि विधानसभा में टिकटों को लेकर बड़े नेता एक राय नहीं बना पाए जिसकी वजह से अब टिकट बंटवारे का फैसला कांग्रेस हाई कमान करेगा।
स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक में टिकट बंटवारे को लेकर एक राय नहीं बन पाने की वजह से हाई कमान ने निर्देश जारी किया है। सभी 90 विधानसभा सीटों के लिए कमेटी बना दी गई है जो कांग्रेस पार्टी की टिकट के लिए अप्लाई करने वाले उम्मीदवारों के दावेदारों की जमीनी हकीकत को देखेंगे। इस कमेटी की रिपोर्ट ना तो भूपेंद्र हुड्डा को मिलेगी ना ही शैलजा को यह कमेटी अपनी रिपोर्ट स्क्रीनिंग कमेटी के अध्यक्ष अजय माकन के साथ-साथ कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे को देगी।
ऐसा माना जा रहा है कि कांग्रेस भी भारतीय जनता पार्टी की तरह से विधानसभा चुनाव के लिए तीन बार में नाम घोषित करेगी। पहली लिस्ट में उन नामों को शामिल किया जाएगा जिन नाम पर किसी प्रकार की कोई आपत्ति नहीं है और यह लिस्ट सितंबर की एक या दो तारीख तक आ सकती है। उसके बाद में दूसरी लिस्ट 7 – 8 तारीख को और तीसरी और अंतिम लिस्ट उन विधानसभा सीट पर होगी जहां पर कांग्रेस को अपने उम्मीदवारों के बीच ही कड़ा मुकाबला मिल रहा है। वह लिस्ट 10 तारीख की शाम को या 11 तारीख को जारी होने की संभावना है।
टिकट वितरण में दागियों से दूरी बनाएगी कांग्रेस
स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक में हरियाणा विधानसभा चुनाव को लेकर एक महत्वपूर्ण निर्णय लिया गया है कि इस बार पार्टी दागदार लोगों को टिकट नहीं देखी। साफ़ सूत्री छह वाले नेताओं को ही पार्टी टिकट देगी। स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक में यह भी कहा गया है कि अगर सर्वे में भी दागदार छवि वाले लोगों के नाम आगे होंगे तो भी उनके नाम पर विचार नहीं किया जाएगा।
महिलाओं को टिकट देने में मिलेगी वरीयता
हरियाणा विधानसभा चुनाव को लेकर बुधवार को ही स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक में एक प्रस्ताव पारित किया गया है कि इस बार टिकट में महिलाओं को वरीयता दी जाएगी। खासतौर से उन महिलाओं को ज्यादा वरीयता मिल सकती है जो राजनीति में सक्रिय भूमिका निभा रही है।
Leave a Reply
Want to join the discussion?Feel free to contribute!