मनी माजरा का अतिक्रमण यानी मौत का निमंत्रण
24 घंटे पानी तो नहीं आया पर फुटपाथ पर अतिक्रमणकारी जरूर आ गए
अतिक्रमण इतना की पैदल चलना दूभर
4 अगस्त को आए थे केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह , तब सारा अतिक्रमण हटवा दिया गया था
सांसद कांग्रेस का , मेयर आप का पर प्रशासन में चलती है भाजपा नेताओं की
अतिक्रमण करियों के पीछे भाजपा नेताओं का हाथ : वार्ड पार्षद
चंडीगढ़ के सबसे घनी आबादी के क्षेत्र मनीमाजरा में बस स्टैंड के पास अतिक्रमण कारियों ने फुटपाथ पर पूरी तरीके से डेरा जमा लिया है । और यह हाल तब है जब मनी माजरा में ही वेंडिंग जोन भी बनाया गया है मगर फुटपाथ पर बैठा कोई भी दुकानदार वेंडिंग जोन में जाने को तैयार नहीं है । दुकानदारों के फुटपाथ पर कब्जा जमाने की वजह से पैदल चलने वाले राहगीरों को सड़क पर चलना पड़ता है । जिससे दुर्घटनाएं भी होती हैं ।
इसी महीने में 4 अगस्त को केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह 24 घंटे पानी सेवा का उद्घाटन करने के लिए मनीमाजरा आए थे उसके पहले प्रशासन के द्वारा मनीमाजरा एरिया से पूरा अतिक्रमण साफ करवा दिया गया था । और कुछ दिन तक यह साफ रहा भी । परंतु बीते तीन-चार दिनों से अतिक्रमणकारियों ने एक बार फिर फुटपाथ पर अपना कब्जा जमा लिया है । कई अतिक्रमण कारियों ने तो बाकायदा वहां पर टेंट तक लगा दिए हैं और वह रात में भी उसी में सोते हैं । बताया जा रहा है कि इन अतिक्रमण करियों के पीछे एरिया के ही कुछ भाजपा नेताओं का हाथ है । सूत्र तो यह भी बताते हैं कि कुछ दिन पहले भाजपा के कद्दावर नेताऔ ने प्रशासन के बड़े अधिकारियों से मिलकर त्यौहारों तक फुटपाथ पर इन छोटे दुकानदारों को बैठने की इजाजत दिलवाई है । फुटपाथ पर अतिक्रमणकारियों के बैठने की वजह से आसपास की दुकानों में ग्राहक की भी खत्म हो रही है । मणिमाजरा बस स्टैंड के आसपास की दुकान के दुकानदारों का कहना है कि हम तो अब करोड़ों रुपए के शोरूम लेकर परेशान हो रहे हैं इससे तो अच्छा है कि शोरूम भेज दे और कहीं दूसरी जगह पर दुकान खोलने या फिर हम भी फुटपाथ पर अपना तंबू लगा देते हैं । वही एक दुकानदार ने कहा कि इन अतिक्रमणकारियों से प्रशासन को ₹2200 की फीस मिलती है पर कुछ लोगों की पर्ची कटती है और कुछ लोगों की पर्ची नहीं काटी जाती , उन्होंने कहा इसका मतलब साफ है कि पैसा तो वसूला जा रहा है मगर वह प्रशासन की जेब में ना जाकर कर्मचारियों की जेब में जा रहा है ।
फुटपाथ पर अतिक्रमण कार्यों के बैठने को लेकर मनीमाजरा व्यापार मंडल के अध्यक्ष मलकीत सिंह ने बताया सरकार हमसे जीएसटी भी लेती है बिजली का बिल भी लेती है हमें कर्मचारियों की तनख्वाह भी देनी पड़ती है और हमें सरकार से कोई सहयोग नहीं मिलता । जबकि फुटपाथ पर बैठने वाले इन अवैध दुकानदारों को ना तो कोई टैक्स देना है ना ही बिजली का बिल नुकसान तो हम व्यापारियों का होता है । फुटपाथ पर अतिक्रमण होने की वजह से मनीमाजरा में रोजाना जाम तो लगता ही है रोजाना कोई ना कोई हादसा भी होता है ।
जनता मार्केट के प्रधान वसीम खान के अनुसार अतिक्रमणकारियों की वजह से दुकानदार बहुत ज्यादा परेशान है सभी दुकानदार सरकार को टैक्स देते हैं फिर भी दुकानदारों की कोई सुनवाई नहीं होती । कई दुकानदारों ने तो मन बना लिया है कि अब दुकान को बंद कर देंगे और चाबी प्रशासन को दे देंगे ।
मनीमाजरा अतिक्रमण हटाओ जोन इंस्पेक्टर अवतार का कहना है की वेंडिंग जोन में अभी दुकान अलॉट नहीं हुई है जिसकी वजह से यह लोग यहां बैठ रहे हैं पर जैसे ही दुकान अलॉट हो जाएंगी इनका यहां से हटा दिया जाएगा ।
वार्ड पार्षद दर्शन देवी ने कहा कि अतिक्रमण की शिकायत अपने कई बार अधिकारियों को दी है पर अधिकारी हमारी सुनते ही नहीं है क्योंकि सरकार हमारी नहीं है वैसे भी अतिक्रमण यहां पर भाजपा नेताओं की शह पर हो रहा है
भाजपा नेताओं पर अतिक्रमण करवाने को लेकर लगे आरोप पर चंडीगढ़ भाजपा अध्यक्ष जितेंद्र मल्होत्रा ने कहा उनका काम तो सिर्फ आरोप लगाना है काम तो वह कुछ करते नहीं है । वह पंजाब में जनता के काम कर ले और दिल्ली में जनता के काम कर ले । अभी चंडीगढ़ के बहुत काम पेंडिंग है इनसे कहो वही करवा दे पहले ।
Leave a Reply
Want to join the discussion?Feel free to contribute!