हरियाणा पुलिस के DSP गिरफ्तार: पंचकूला कोर्ट में सरेंडर के बाद SIT की कार्रवाई
हरियाणा पुलिस के DSP प्रदीप कुमार को हिसार पुलिस की स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम (SIT) ने गिरफ्तार कर लिया है। यह कार्रवाई उस समय हुई जब DSP ने पंचकूला कोर्ट में सरेंडर किया, क्योंकि उसकी अग्रिम जमानत याचिका खारिज हो गई थी।
DSP प्रदीप कुमार पर हिसार के मिर्जापुर चौक के पास विकास मार्ग वेलफेयर सोसाइटी के दो प्लॉटों पर कब्जा करने का आरोप है। इस मामले में पहले ही तीन अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी हो चुकी है, जिनकी पूछताछ में DSP का नाम सामने आया था। नाम उजागर होने के बाद से DSP अंडरग्राउंड हो गया था, लेकिन कोर्ट में सरेंडर के बाद SIT ने उसे गिरफ्तार कर लिया।
कोर्ट ने भेजा 4 दिन के रिमांड पर
DSP प्रदीप कुमार को कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उसे 4 दिन के पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया। अब पुलिस SIT उससे पूछताछ करेगी, जिसमें प्लॉट कब्जाधारी गिरोह से जुड़े और भी नाम उजागर होने की संभावना है।
SIT की कार्रवाई और गिरफ्तारी
SIT ने इस मामले में पहले से गिरफ्तार आरोपियों रामअवतार, सुनील, और सुरजीत से पूछताछ के दौरान DSP प्रदीप कुमार की भूमिका का पता लगाया था। इसके बाद से ही पुलिस DSP की गिरफ्तारी के प्रयास में जुटी थी।
केस का इतिहास और आरोप
19 जुलाई 2024 को सेक्टर 16-17 निवासी सतबीर सिंह की शिकायत पर पुलिस ने धोखाधड़ी से प्लॉट कब्जाने का मामला दर्ज किया था। इस शिकायत के आधार पर मुख्य आरोपी राजकुमार उर्फ राजा गुर्जर सहित अन्य आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज हुआ था, लेकिन DSP का नाम सामने आने पर मामले ने नया मोड़ ले लिया।
प्लॉट कब्जाधारी गिरोह का पर्दाफाश होने के बाद अब पुलिस अन्य सरकारी विभागों और कर्मियों की मिलीभगत की भी जांच कर रही है। DSP प्रदीप कुमार से पूछताछ के बाद इस गिरोह का नेटवर्क और विस्तृत हो सकता है।
Leave a Reply
Want to join the discussion?Feel free to contribute!