समाजसेवी लक्ष्मण गोयल ने ताऊ देवीलाल स्टेडियम में खिलाड़ियों के बीच मनाया स्वतंत्रता दिवस
आज पंचकूला के ताऊ देवीलाल स्टेडियम में मनाए गए स्वतंत्रता दिवस समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में लक्षमन गोयल , वरिष्ठ समाजसेवी, अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन के संरक्षक (PATRON) और केरिंग हैंड चैरिटेबल फाउंडेशन के (CHAIRMAN), ने ध्वजारोहण किया।
श्री गोयल ने 78वें स्वतंत्रता दिवस के शुभ अवसर पर समस्त देशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए कहा, “यह वह दिन है जब हम अपने महान स्वतंत्रता सेनानियों के अदम्य साहस और त्याग को याद करते हैं। जिन्होंने मां भारती को ग़ुलामी की बेड़ियों से मुक्त कराने के लिए अपना सर्वस्व न्यौछावर किया, उन सभी वीरों को मैं कोटि-कोटि नमन और वंदन करता हूं। अब हमारा दायित्व है कि हम उन महानायकों के सपनों को साकार करने के लिए एकजुट होकर कार्य करें।”
इस पावन दिवस पर देशवासियों को राष्ट्र के प्रति समर्पण और विकास में योगदान देने का आग्रह करते हुए, श्री गोयल ने खिलाड़ियों को प्रेरित किया, “आप सभी कड़ी मेहनत करें ताकि आप अपने देश का नाम पूरी दुनिया में गर्व से ऊँचा उठा सकें।”
उन्होंने ताऊ देवीलाल स्टेडियम में आयोजित खेलों के प्रति अपना समर्थन जारी रखने का आश्वासन देते हुए कहा, “मैं और मेरी संस्था, खिलाड़ियों के हर लक्ष्य और उद्देश्य को पूरा करने में पूर्व की भांति हर संभव सहायता प्रदान करते रहेंगे।”
Leave a Reply
Want to join the discussion?Feel free to contribute!