चुप रहिए : बाबा जी फरलो पर है अभी !
चुनाव निकट हैं और हमेशा की तरह बाबा लोग फरलो पर हैं। यह संयोग सातवीं बार घट रहा है। जब जब चुनाव निकट होते हैं, बाबा फरलो पर होते हैं । चुनाव और बाबा की फरलो का क्या कनेक्शन है, यह रहस्य हर कोई जानता है । यह जो पब्लिक है, सब जानती है ! अब तो बाबा का इशारा भी नहीं चलता । यदि ऐसा होता तो सिरसा लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस की सुश्री सैलजा जीत न पातीं लेकिन जनता ने इशारे को नजरअंदाज कर सैलजा को लैकसभा में भेजा, वो भी भारी बहुमत से ! फिर भी सत्ताधारी दल का दिल है कि मानता नहीं ! ये फरलो क्यों दी जा रही है, वो जानता ही नहीं, अच्छी तरह जानता है , भाई ! क्या पता बाबा की करामात काम कर ही जाये, इस भरोसे, अच्छा चालचलन बता कर फरलो दी जाती है ! जबकि बाबा दुष्कर्म और हत्या के केस में सज़ा काट रहै पर चल चलन में कोई कमी नहीं ! यह कैसा जादू है मितवा ! अबकि बार बाबा का जन्मदिन है, भाई और कोर्ट ही तय करता है कि बाबा अपना जन्मदिन जेल में मनाये़ या उत्तर प्रदेश के बरनावा आश्रम में ! इन्हें वीडियो कार्यक्रम की भी छूट है और पौधारोपण अभियान चलाने की भी ! अपनी खेतीबाड़ी की देखभाल की भी पूरी छूट है, जैसे यही सारे काम करते हों ! इनके बिना कोई कुछ नहीं करता आश्रम में ! पत्ता भी नहीं हिलता ! चाहे जेल में रहें या फरलो पर ! मज़ेदार बात यह कि इस बार तो बाबा आसाराम भी एक सप्ताह की फरलो पा गये हैं । इस तरह देश में बाबा लोग फरलो पर हैं और चुनाव में आशीर्वाद देने आये हैं ! जिसके पुण्य प्रताप होगे, वे जीत जायेंगे !
सत्ता और बाबा साथ साथ हैं, सातवीं बार! क्या जेल, क्या आश्रम, कोई फर्क नहीं अलबत्ता ! जेल में भी वैसा ही जादू बरकरार है, जैसा आश्रम में ! यह तिलिस्म कब टूटेगा? यह भरम कब टूटेगा ?
बाबा को फरलो कब मिलती है ?
आपके चुनाव में !
कमलेश भारतीय पूर्व उपाध्यक्ष, हरियाणा ग्रंथ अकादमी।
Leave a Reply
Want to join the discussion?Feel free to contribute!