अनिल विज का X पर विवादित तंज और फिर पोस्ट की डिलीट
‘डूबेगी कश्ती तो डूबेंगे सारे’: अनिल विज का विवादित ट्वीट और डिलीट करने की वजह
हरियाणा के पूर्व गृह और स्वास्थ्य मंत्री, और बीजेपी नेता अनिल विज एक बार फिर से अपने बयान के कारण चर्चा में हैं। शुक्रवार को उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (पूर्व में ट्विटर) पर एक पोस्ट कर लिखा, “डूबेगी कश्ती तो डूबेंगे सारे, ना तुम ही बचोगे ना साथी तुम्हारे।” हालांकि, इस पोस्ट के कुछ घंटों बाद ही उन्होंने इसे डिलीट कर दिया।
इस विवादित ट्वीट के बारे में अटकलें लगाई जा रही हैं कि यह तंज बीजेपी के कुछ नेताओं पर कसा गया था, लेकिन विज ने इसका कोई स्पष्ट उल्लेख नहीं किया। पोस्ट डिलीट करने के पीछे विज ने सफाई दी कि उन्होंने यह ट्वीट किसी और भाव से किया था, लेकिन इसका मतलब कुछ और निकाला जा रहा था।
विज के इस पोस्ट से सियासी हलचल: इस पोस्ट को लेकर राजनीतिक हलकों में चर्चा का दौर शुरू हो गया है। कुछ विश्लेषकों का मानना है कि अनिल विज का यह तंज हरियाणा के वर्तमान राजनीतिक परिदृश्य और हाल ही में हुए बदलावों पर था। खासकर तब, जब मनोहर लाल खट्टर के इस्तीफे के बाद नायब सिंह सैनी की सरकार बनी थी और विज को कोई पद नहीं मिला था। इस दौरान विज की नाराजगी भी खुलकर सामने आई थी, जब उन्होंने सैनी के शपथ ग्रहण समारोह में हिस्सा नहीं लिया था।
पहले भी दे चुके हैं विवादित बयान: अनिल विज इससे पहले भी अपने बयानों के कारण सुर्खियों में रहे हैं। कुछ समय पहले, उन्होंने कांग्रेस की जातिगत जनगणना की मांग पर राहुल गांधी को निशाना बनाते हुए एक्स पर लिखा था, “राहुल गांधी जातिगत जनगणना की बात कर रहे हैं, लेकिन जो क्रॉस ब्रीड हो, यानी जिसका दादा पारसी हो और मां इटालियन हो, तो उसे किस जाति में लिखा जाएगा?”
Leave a Reply
Want to join the discussion?Feel free to contribute!