उड़िए नहीं, अब तैरिए: लखनऊ से दिल्ली तक, दिल्ली से जयपुर तक पानी ही पानी
नई संसद, विधानसभा, एयरपोर्ट, नगर निगम सहित कई सरकारी बिल्डिंग की पहली बरसात में खुली पोल
मानसून की पहली बारिश ने देश की राजधानी से लेकर अन्य राज्यों तक के सरकारी ढांचों की पोल खोल दी है। नई संसद भवन से लेकर उत्तर प्रदेश विधानसभा और जयपुर एयरपोर्ट तक, सभी जगहों पर जलभराव की स्थिति ने जनता को सरकार से सवाल करने पर मजबूर कर दिया है।
नई संसद की पहली बरसात में ही हालत खराब: देश की नई संसद भवन, जिसे 1200 करोड़ रुपये की लागत से तैयार किया गया था, पहली ही बारिश में पानी से घिर गई। छत से टपकते पानी का वीडियो कांग्रेस नेताओं द्वारा सोशल मीडिया पर शेयर किया जा रहा है, जो सरकार के लिए बड़ी शर्मिंदगी की बात है।
लखनऊ विधानसभा में जलभराव: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में स्थिति और भी गंभीर हो गई, जहां विधानसभा भवन में इतना पानी भर गया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को सुरक्षा कारणों से पिछले दरवाजे से निकलना पड़ा। यह वही राज्य है, जहां से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लगातार 3 बार सांसद चुने गए हैं।
जयपुर एयरपोर्ट पर तैरने की सुविधा मुफ्त: जयपुर एयरपोर्ट, जिसका संचालन अदानी ग्रुप के हाथों में है, भी बारिश की मार झेल रहा है। एयरपोर्ट के अंदर पानी भरने के कारण सोशल मीडिया पर लोग तंज कसते हुए कह रहे हैं कि उड़ान के साथ अब तैरने की सुविधा भी मुफ्त में मिल रही है। वायरल हो रहे वीडियो में एयरपोर्ट की स्थिति साफ नजर आ रही है।
आज तक के जाने-माने एंकर सुधीर चौधरी, जो आमतौर पर सरकार का पक्ष लेते नजर आते हैं, इस बार सरकार की आलोचना करते दिखाई दे रहे हैं। वह कह रहे हैं कि जितने भी नए निर्माण कार्य हो रहे हैं, वे एक बरसात भी नहीं झेल पा रहे हैं। सुधीर भैया की इस बात ने लोगों को हैरान कर दिया है।
2014 का नारा और आज की हकीकत: 2014 में भारतीय जनता ने एक नारा सुनाया था “ना खाऊंगा, ना खाने दूंगा”। लेकिन मौजूदा स्थिति को देखकर ऐसा लगता है कि यह नारा सिर्फ शब्दों में ही सिमट कर रह गया है, जबकि जमीनी हकीकत इससे कोसों दूर नजर आ रही है।
देश की प्रमुख इमारतों और संरचनाओं में जलभराव की समस्या ने यह सवाल खड़ा कर दिया है कि आखिर इतने बड़े-बड़े प्रोजेक्ट्स पर खर्च किए गए करोड़ों रुपये का सही उपयोग हुआ या नहीं। जनता और विपक्ष इन मुद्दों पर सरकार से जवाब मांग रहे हैं।
Leave a Reply
Want to join the discussion?Feel free to contribute!