देर शाम बलटाना में मेन मार्केट सड़क बनी राजनीति का अखाड़ा
तीन बार ट्रांसफार्मर फूंकने के बाद लोगों ने मचाया बवाल
लोगों का आरोप पिछले एक महीने में बार-बार लग रहे कटों के कारण झेलनी पड़ रही परेशानी
गुस्साए लोगों ने सड़क की ब्लॉक ,पंजाब सरकार व पावरकॉम के अधिकारीयों के खिलाफ जमकर की नारेबाजी
मौके पर पहुंची पुलिस ने लोगों को समझा बूझकर खुलवाया जाम
जीरकपुर (संदीप सिंह बावा)
जीरकपुर , बलटाना की एकता विहार कालोनी में बीती रात फाल्ट आने पर बिजली गुल हो गई। जिसके बाद पूरी रात लोगों को बिना बिजली के गुजारनी पड़ी, लोग सारी रात पावरकॉम के हेल्पलाइन नंबर पर काल करते रहे लेकिन कोई राहत नहीं मिली। बुधवार सुबह तक बिजली नहीं आई तो लोगों ने फिर से पावरकॉम के हेल्पलाइन नंबर से लेकर अधिकारियों तक को फोन घुमा दिया। लेकिन कोई रिस्पांस न मिलने पर लोगों ने पावरकॉम के खिलाफ नारेबाजी शुरू कर दी। लोगों के विरोध के बाद करीब 18 घंटे बाद पावरकॉम के कर्मचारियों ने ट्रांसफार्मर बदल दिया। लेकिन कुछ समय बाद नया ट्रांसफार्मर भी ब्लास्ट के बाद खराब हो गया, जिसके बाद पावरकॉम ने दोबारा ने ट्रांसफार्मर लगाया लेकिन वो भी ज्यादा टाइम नहीं चला। जिसके बाद लोगों का सब्र जवाब दे गया। गुस्साए लोगों ने बलटाना मेन मार्किट में सड़क ब्लॉक कर दी और पंजाब सरकार व पावरकॉम के अधिकारीयों के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। लोगों ने सोसायटियों की तरफ जाने वाले सभी रास्ते बंद कर दिए जिस कारण लोगों को परेशानी हुई। सूचना मिलने पर मौके पर बलटाना पुलिस चौकी से पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे और लोगों को समझने की कोशिश की। लोगों का आरोप है पिछले एक महीने से उन्हें बिजली की समस्या से झूझना पड़ रहा है, पावरकॉम के अधिकारी फोन तक नहीं उठाते , जब चीफ इंजीनियर पटियाला को फोन किया गया तब एक्सियन का फोन आया तब उन्होंने बताया कि ट्रांसफार्मर बदला जा रहा है।
कालोनी निवासी मुकेश कुमार, हरीश, बलविंदर, सुरजीत सिंह समेत अन्य लोगों ने बताया कि बीती रात 8:00 बजे बिजली चली गई थी। जब आधे घंटे तक बिजली ना आई तो कॉलोनी वासियों ने पावरकॉम के हेल्पलाइन नंबर 1912 पर फोन करना शुरू कर दिया लेकिन वहां से कोई जवाब नहीं मिला। इसके बाद रात को करीब 10:30 बजे बिजली आई और 11:30 बजे फिर से चली गई। इसके बाद बाद लोगों ने दोबारा हेल्पलाइन नंबर 1912 पर फोन करना शुरू कर दिया लेकिन फोन कनेक्ट ही नहीं हुआ और जिसके चलते पूरी रात लोग परेशान होते रहे। बिजली नहीं आई तो लोगों के इन्वर्टर भी जवाब दे गए। जिस कारण छोटे बच्चों, बुजुर्गों और मरीजों को काफी परेशानी हुई। उन्होंने बताया कि बार-बार शिकायत करने के बाद दोपहर करीब 12:30 बजे बिजली कर्मी मौके पर पहुंचे और अपने साथ एक ट्रांसफार्मर लेकर आए। अब तीन बार ट्रांसफार्मर जल चुका है।
बलटाना और ढकोली एरिया से 1912 मिलाने पर पंचकूला मिलती है काल
रात के समय बिजली जाने पर जब बलटाना और ढकोली एरिया के लोगों ने शिकायत देने और स्थिति जानने के लिए पावरकॉम के कंप्लेंट नंबर 1912 पर काल की तो कई बार काल पंचकूला स्थित उतर हरियाणा बिजली वितरण निगम के दफ्तर से कनेक्ट हो रही थी। जिस कारण इस एरिया के लोगों को काफी परेशानी हुई। इसके अलावा पावरकॉम द्वारा जारी 9646177873 और 9646119321 पर कॉल करने पर कोई रिस्पांस नहीं मिला।
Leave a Reply
Want to join the discussion?Feel free to contribute!