IAS बनने का फर्जी खेल: पूजा खेडकर का सिलेक्शन रद्द, पहचान बदलकर UPSC परीक्षा देने का खुलासा
यूनियन पब्लिक सर्विस कमिशन (UPSC) ने बड़ा कदम उठाते हुए ट्रेनी IAS पूजा खेडकर का सिलेक्शन रद्द कर दिया है। पूजा पर आरोप है कि उन्होंने पहचान बदलकर और फर्जी दस्तावेजों के सहारे सिविल सर्विस परीक्षा पास की थी। इसके साथ ही, पूजा को भविष्य में कोई भी UPSC एग्जाम देने से भी प्रतिबंधित कर दिया गया है।
जांच में सामने आई फर्जी पहचान और गलत जानकारी
UPSC के अनुसार, पूजा खेडकर ने उम्र, माता-पिता की जानकारी और अपनी पहचान बदलकर तय सीमा से ज्यादा बार सिविल सर्विसेस परीक्षा दी थी। आयोग ने 31 जुलाई को उनकी नियुक्ति को रद्द कर दिया। UPSC ने 2009 से 2023 तक के 15,000 से अधिक उम्मीदवारों के डेटा की जांच की, जिसमें पूजा का मामला अकेला ऐसा निकला जिसमें नियमों का इस हद तक उल्लंघन किया गया था।
जवाब देने से बचती रहीं पूजा, UPSC ने सुनाया फैसला
UPSC ने पूजा को 18 जुलाई को कारण बताओ नोटिस जारी किया था, जिसमें उन्हें 25 जुलाई तक जवाब देने का समय दिया गया था। पूजा ने जवाब देने के लिए 4 अगस्त तक का समय मांगा, लेकिन 30 जुलाई को दोपहर 3:30 बजे तक भी कोई जवाब नहीं दिया। इसके बाद आयोग ने कड़ा रुख अपनाते हुए उनकी नियुक्ति रद्द कर दी।
विवादित पोस्टिंग और VIP कल्चर का भी आरोप
पुणे में ट्रेनिंग के दौरान पूजा खेडकर विवादों में आ गई थीं। उन पर आरोप था कि वे एक वरिष्ठ अधिकारी के चैंबर पर कब्जा करने की कोशिश कर रही थीं और अपनी निजी ऑडी कार पर लाल बत्ती और ‘महाराष्ट्र सरकार’ की प्लेट लगाकर घूम रही थीं। इस कार पर 26 हजार रुपए का जुर्माना बकाया था।
विकलांगता सर्टिफिकेट में भी गड़बड़ी
पूजा के विकलांगता सर्टिफिकेट को लेकर भी विवाद सामने आया। उनके सर्टिफिकेट पर गलत पता दर्ज था और सरकारी नियमों के खिलाफ आधार कार्ड की जगह राशन कार्ड का उपयोग किया गया था। UPSC में भर्ती होने के बाद से पूजा के विकलांगता सर्टिफिकेट्स पर सवाल उठते रहे हैं।
माता-पिता की जानकारी छिपाकर OBC कोटे का लाभ उठाया
पूजा पर OBC नॉन-क्रीमीलेयर कोटे का फायदा उठाने के लिए माता-पिता की जानकारी छिपाने का भी आरोप है। उनके पिता दिलीप खेडकर, जो एक रिटायर्ड IAS अधिकारी हैं, ने अपनी संपत्ति 40 करोड़ रुपए बताई थी, जबकि पूजा ने इसे 8 लाख से कम बताया।
मां पर किसानों को धमकाने का आरोप, 14 दिन की न्यायिक हिरासत में
पूजा खेडकर की मां मनोरमा खेडकर को भी विवादों का सामना करना पड़ रहा है। उन पर किसानों को पिस्टल से धमकाने और जमीन हड़पने के आरोप में पुलिस ने गिरफ्तार किया है। सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में मनोरमा किसानों को धमकाती नजर आ रही थीं।
अदालत में लंबित जमानत याचिका, गिरफ्तारी का डर
धोखाधड़ी और जालसाजी के मामले में पूजा की अग्रिम जमानत याचिका पर 1 अगस्त को फैसला आ सकता है। पूजा ने दावा किया है कि उन्हें गिरफ्तारी का खतरा है, जबकि UPSC के वकील ने कहा कि उन्होंने कानून का दुरुपयोग किया है और उन पर कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए।
पूजा का प्रशासनिक करियर पर पूर्ण विराम
UPSC की इस कार्रवाई के बाद पूजा खेडकर का IAS बनने का सपना चकनाचूर हो गया है। फर्जी पहचान और नियमों के उल्लंघन के कारण उनका प्रशासनिक करियर अब खत्म हो गया है। यह मामला UPSC और प्रशासनिक सेवाओं के इतिहास में एक बड़ा उदाहरण बन गया है।
Leave a Reply
Want to join the discussion?Feel free to contribute!