दिल्ली में UPSC छात्रों की मौत पर भड़के उपराष्ट्रपति धनखड़: ‘कोचिंग बिजनेस बन गए, अखबारों में भरे हैं विज्ञापन’
उपराष्ट्रपति और राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ ने दिल्ली के ओल्ड राजिंदर नगर में राव आईएएस कोचिंग के बेसमेंट में पानी भरने से तीन UPSC छात्रों की मौत पर गहरी नाराजगी जाहिर की है। धनखड़ ने कहा, “कोचिंग आजकल बिजनेस बन गए हैं। हम अखबार पढ़ते हैं, उनमें पहले एक या दो पन्नों में कोचिंग के विज्ञापन होते हैं।”
शनिवार को दिल्ली में भारी बारिश के दौरान राव आईएएस कोचिंग के बेसमेंट में पानी भर गया था। इस बेसमेंट में कोचिंग की लाइब्रेरी चल रही थी, जहां घटना के वक्त करीब 30 छात्र मौजूद थे। अचानक बेसमेंट में 10-12 फीट पानी भरने के कारण कई छात्र फंस गए थे। हालांकि, कुछ छात्रों को रस्सी डालकर सुरक्षित निकाल लिया गया, लेकिन तीन छात्रों की मौत डूबने से हो गई।
राज्यसभा में होगी चर्चा
राज्यसभा में तीन छात्रों की दुखद मौत पर चर्चा की जाएगी। उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने बताया कि उन्हें नियम 267 के तहत नोटिस मिला है, जिसमें सदस्यों ने अधिकारियों की लापरवाही के चलते दिल्ली में UPSC उम्मीदवारों की दुखद मौत पर चर्चा की मांग की है। धनखड़ ने कहा, “मुझे लगता है कि हमें युवा जनसांख्यिकीय को देश में आगे बढ़ाना है। कोचिंग व्यापार बन गया है और अखबारों में उनके पहले एक या दो पन्नों में कोचिंग के विज्ञापन होते हैं।”
राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल ने भी इस मामले में चर्चा के लिए नोटिस दिया है।
लोकसभा में भी उठा मुद्दा
इससे पहले यह मुद्दा सोमवार को लोकसभा में भी उठाया गया। लोकसभा में बीजेपी सांसद बांसुरी स्वराज ने इस मुद्दे पर आम आदमी पार्टी की सरकार को घेरा और मामले की जांच की मांग की।
सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने इस मुद्दे पर दुख जताते हुए पूछा, “क्या कोचिंग पर भी बुलडोजर चलेगा?”
दिल्ली में तीन UPSC छात्रों की मौत ने कोचिंग संस्थानों की सुरक्षा व्यवस्थाओं पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। अब देखना यह होगा कि प्रशासन इस मामले में क्या कार्रवाई करता है और कैसे कोचिंग संस्थानों की सुरक्षा सुनिश्चित की जाती है।
Leave a Reply
Want to join the discussion?Feel free to contribute!