फरीदाबाद में हाईटेंशन तार की चपेट में आए 14 कांवड़िये, एक की मौत
डाक कांवड़ ले जाने की तैयारी में हुआ हादसा; बिजली विभाग की लापरवाही का नतीजा
हरियाणा के फरीदाबाद जिले के तिगांव के पास नवादा में एक दर्दनाक हादसे में 14 कांवड़िये हाईटेंशन तार की चपेट में आ गए, जिसमें एक युवक की मौत हो गई और अन्य घायल हो गए। मृतक की पहचान नितिन (20) पुत्र आजाद के रूप में हुई है।
हादसा उस समय हुआ जब 14 कांवड़िये डाक कांवड़ लेने हरिद्वार जाने की तैयारी कर रहे थे। उन्होंने एक कैंटर बुक किया था और उसे बल्लभगढ़ से डीजे लगवा कर सजाया था। जैसे ही कैंटर नवादा स्थित शिव कॉलेज के पास पहुंचा, वह 11 हजार वोल्ट के हाईटेंशन तार से टकरा गया और उसके ऊपर बैठे कांवड़िये बुरी तरह झुलस गए। कई कांवड़िये तो कैंटर से नीचे गिर गए।
घायलों को तिगांव के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां नितिन की गंभीर हालत को देखते हुए उसे फरीदाबाद के बड़े अस्पताल में ले जाया गया। वहां डॉक्टरों ने नितिन को मृत घोषित कर दिया। नितिन अपने परिवार में सबसे छोटा था और मजदूरी का काम करता था।
गांव में इस हादसे के बाद शोक का माहौल है। स्थानीय लोगों का कहना है कि बिजली विभाग की लापरवाही के चलते यह हादसा हुआ। गांव के सरपंच ने पहले ही बिजली विभाग को तारों की ऊंचाई बढ़ाने की शिकायत की थी, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई।
यह दर्दनाक घटना बताती है कि सुरक्षा मानकों की अनदेखी कितनी महंगी पड़ सकती है। बिजली विभाग की लापरवाही ने एक युवा की जान ले ली और कई परिवारों को गमगीन कर दिया।
Leave a Reply
Want to join the discussion?Feel free to contribute!