पेरिस ओलंपिक उद्घाटन से पहले फ्रांस में बड़ा हमला, कई ट्रेनें रद्द
फ्रांस की राजधानी पेरिस में ओलंपिक उद्घाटन से पहले रेल नेटवर्क पर बड़ा हमला हुआ है, हाई-स्पीड TGV नेटवर्क पर अज्ञात लोगों ने समन्वित हमलों के जरिए प्रमुख रेल लाइनों पर बड़ा अटैक किया है. जिससे पेरिस ओलंपिक के उद्घाटन समारोह से पहले यातायात प्रभावित हो गया. हमले के बाद सरकार ने कई ट्रेनें रद्द करने का फैसला किया है.
राज्य-स्वामित्व वाली रेलवे ऑपरेटर ने कहा कि आगजनी करने वालों ने पेरिस को देश के पश्चिम, उत्तर और पूर्व से जोड़ने वाली लाइनों पर हमला किया है. सप्ताहांत के दौरान यातायात गंभीर रूप से बाधित रहेगा. SNCF ने एक बयान में कहा, “पिछली रात, अटलांटिक, उत्तरी और पूर्वी हाई-स्पीड लाइनों पर तोड़फोड़ किए गए हैं. फिलहाल हमले के बाद जांच के आदेश दे दिए गए हैं. वहीं, सुरक्षा व्यवस्था भी बढ़ा दी गई है.
रेल संचालन शुरू होने में लगेगा वक्त
जांच अधिकारी ने बताया कि हमले सीरीज में किए गए. यह रेलवे नेटवर्क को रोकने के लिए हमला किया गया. ताकि लोगों में दहशत पैदा किया जाए. अधिकारी ने आगे बताया कि हमले के बाद कई रूटों की ट्रेनें रद्द कर दी गई हैं. इन हमलों में अटलांटिक, उत्तरी और पूर्वी लाइनें प्रभावित हुईं हैं. जानकारी के मुताबिक, रेल नेटवर्क को ठप करने के लिए आगजनी की गई. इससे पूरी रेलवे नेटवर्क बाधित हो गया. बताया जा रहा है कि रेलों का संचालन दोबारा शुरू होने में कुछ दिनों का समय लग सकता है. रेलवे के अधिकारी ने बताया कि हमले की वजह से रेलवे की पटरियों को भारी नुकसान पहुंचा है. पटरियों पर तोड़फोड़ और आगजनी भी हुई है. इन घटनाओं की रेलवे लाइनों का मरम्मत कार्य में समय लग सकता है.
8 लाख यात्री हुए प्रभावित
पेरिस में हुए हमले से फ्रांस की उत्तरी और पूर्वी लाइनें प्रभावित हुईं हैं. वहीं, दक्षिण-पूर्वी लाइन पर असर नहीं पड़ा है. क्योंकि सुरक्षाबलों को इन लाइनों में हमलों को विफल करने में कामयाबी मिली है. रेलवे और प्रशासन ने यात्रियों से अपनी यात्राएं स्थगित करने और रेलवे स्टेशनों से दूर रहने की अपील की है. इस घटना से 8 लाख यात्री प्रभावित हुए हैं.
Leave a Reply
Want to join the discussion?Feel free to contribute!