शर्मनाक : दो महिलाओं को जिंदा गाड़ने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव इस वीडियो को लेकर दी कड़ी प्रतिक्रिया
मध्य प्रदेश का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें दो महिलाओं को जिंदा गाड़ दिया गया देखा जा सकता है ।
इस वीडियो को कांग्रेस नेता श्री प्रकाश बीवी ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किया है । वीडियो शेयर करने के बाद उन्होंने लिखा मध्यप्रदेश में दो महिलाओं को जिंदा जमीन में गाड़ दिया गया है । सोशल मीडिया पर यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है । उन्होंने लिखा –
ये भयावह वीडियो आपकी रूह कंपा देगा,
लेकिन मध्यप्रदेश की भाजपा सरकार, राष्ट्रीय महिला आयोग, प्रधानमंत्री, गृहमंत्री, महिला बाल विकास मंत्री इत्यादि की चुप्पी भी नही तुड़वा सकता।
रीवा में दो महिलाओं को निजी जमीन पर सड़क बनाने का विरोध करने पर दबंगों ने जिंदा जमीन में गाड़ा..
वीडियो शेयर होने के साथ ही सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ उसके बाद में मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने किस घटना को लेकर संज्ञान लिया है और कड़ी प्रतिक्रिया दी है उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा
सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त वीडियो से रीवा जिले में महिलाओं के खिलाफ अपराध का मामला संज्ञान में आया, जिसमें मैंने जिला प्रशासन एवं पुलिस को त्वरित कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।
जिले के थाना मनगंवा अंतर्गत हनौता कोठार गांव में जमीन संबंधी पारिवारिक विवाद में दो महिलाओं पर डंपर से मुरुम डालने के मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई कर एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है, दो अन्य की तलाश जारी है। उपचार के बाद महिलाओं को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है।
मध्यप्रदेश के नागरिकों, विशेषकर महिलाओं की सुरक्षा सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है। उनके खिलाफ किसी भी अपराध में आरोपी को बख्शा नहीं जाएगा, कठोर से कठोर दंड दिया जाएगा।
यह वही मध्य प्रदेश है जहां पर मध्य प्रदेश की विधानसभा चुनाव के पहले नेता दलित के मुंह पर पेशाब किए जाने का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। जांच में आरोपी व्यक्ति बीजेपी का नेता निकला था ।
Leave a Reply
Want to join the discussion?Feel free to contribute!