रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव के जन्मदिन पर चंडीगढ़-डिब्रूगढ़ ट्रेन हादसा, 21 बोगियां पटरी से उतरीं, 2 की मौत
चंडीगढ़ से डिब्रूगढ़ जा रही 15904 एक्सप्रेस ट्रेन गुरुवार रात 11:50 बजे रवाना होने के बाद उत्तर प्रदेश के मनकापुर स्टेशन के पास शुक्रवार दोपहर 3 बजे के आसपास पटरी से उतर गई। इस हादसे में ट्रेन की 21 बोगियां पटरी से उतर गईं। सबसे ज्यादा नुक्सान ऐसी बोगियों को हुआ है। हादसे में 2 यात्रियों की मौत हो गई और 2 यात्रियों के पैर कट गए। इस हादसे के बाद ऐसी कोच से यात्रियों को शीशे तोड़कर बाहर निकाला गया।
घटना की सूचना मिलते ही रेलवे अधिकारी और एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंच गईं। ख़बर लिखे जाने तक कई बोगियों को काटकर अंदर फंसे यात्रियों को बाहर निकाला जा रहा था। पूर्वोत्तर रेलवे के सीपीआरओ पंकज कुमार ने बताया कि लोको पायलट ने एक्सीडेंट से पहले एक धमाके की आवाज सुनी थी।
रेल मंत्रालय का मुआवजा ऐलान: रेल मंत्रालय ने हादसे में मारे गए लोगों के परिजनों को 10 लाख रुपये, गंभीर घायलों को ढाई लाख रुपये और मामूली घायलों को 50,000 रुपये मुआवजा देने की घोषणा की है। मामले की हाई लेवल जांच के आदेश भी दिए गए हैं।
हादसे का प्रभाव: लखनऊ-गोरखपुर के बीच कई ट्रेनों के रूट बदल दिए गए हैं और कुछ ट्रेनें रद्द कर दी गई हैं। मिली जानकारी के अनुसार लखनऊ रेलवे स्टेशन पर देर शाम तक 8000 से ज्यादा यात्री मौजूद थे। गुवाहाटी-जम्मू तवी एक्सप्रेस को कई घंटों की देरी के बाद मनकापुर-अयोध्या-बाराबंकी रूट के रास्ते गोरखपुर भेजा गया।
हादसे के बाद रेलवे ने गोरखपुर से चलाई स्पेशल ट्रेन: हादसे वाली जगह से गोरखपुर तक के लिए रेलवे और प्रशासन ने यात्रियों के लिए व्यापक इंतजाम किए हैं। रेलवे ने हादसे के प्रभावित यात्रियों के लिए विशेष बसों और ट्रेनों का इंतजाम किया है। उत्तर प्रदेश रोडवेज की बसें और गोरखपुर से मनकापुर तक के लिए एक विशेष ट्रेन चलाई गई है। इस ट्रेन में मेडिकल सुविधा रेलवे अधिकारी सहित तमाम लोग मौजूद थे जो हादसे वाली जगह राहत बचाव कार्य के लिए पहुंचे। रेलवे द्वारा जारी किए गए पूछताछ नंबरों पर भी जबरदस्त भीड़ रही।
यूपी और असम के सीएम ने सोशल मीडिया पर जताया दुख: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और असम के मुख्यमंत्री हेमंत बिस्वा शर्मा ने सोशल मीडिया पर हादसे पर दुख व्यक्त किया। केंद्रीय राज्य मंत्री कीर्ति वर्धन ने हादसे की स्थिति का जायजा लिया और घायलों से अस्पताल में मुलाकात की। योगी आदित्यनाथ ने अधिकारियों को आदेश दिए कि यात्रियों को किसी प्रकार की कोई दिक्कत नहीं होने पाए।
मौके पर पहुंचे केंद्रीय राज्य मंत्री कीर्तिवर्धन सिंह ने मीडिया से बात करते हुए बताया की जिले के सभी अधिकारी घटनास्थल पर मौजूद हैं। में घायलों से मिलने अस्पताल पहुंचा हूं। जो गंभीर घायल हैं उनके जल्द से जल्द बेहतर इलाज किया जा रहा है। उन्होंने आगे कहा कि एक स्पेशल ट्रेन अयोध्या से आ रही है जो लोग आगे जाना चाहते हैं वह उसमें आगे जा सकते हैं। सरकार को एक-एक यात्री की चिंता है।
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे बोले प्रधानमंत्री और रेल मंत्री ने हादसे की जिम्मेदारी: कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने रेल मंत्री और प्रधानमंत्री से हादसे की जिम्मेदारी लेने की मांग की और रेलवे सुरक्षा में सुधार की आवश्यकता पर जोर दिया। खड़गे ने सोशल मीडिया अकाउंट पर लिखा पीएम मोदी और उनके रेल मंत्री अपनी पब्लिसिटी के लिए किसी मौके को नहीं छोड़ते हैं। उनको सीधे तौर पर इस हादसे की जिम्मेदारी लेनी चाहिए। हमारी सिर्फ एक ही मांग है की कवच डिवाइस देश भर के रेलवे रूट पर लगाया जाना चाहिए।
रात 9:30 बजे तक रेल मंत्री गृहमंत्री और प्रधानमंत्री को नहीं आई हादसे की याद: रात 9:30 बजे तक रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह की तरफ से कोई आधिकारिक बयान नहीं आया था।
चंडीगढ़ कांग्रेस के युवा अध्यक्ष ने रेल मंत्री पर कसा तंज: चंडीगढ़ कांग्रेस के युवा अध्यक्ष मनोज लबाना ने सोशल मीडिया अकाउंट पर रेल मंत्री को तंत्र करते हुए लिखा कि आज रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव का जन्मदिन है, आज वह 54 साल के हो गए। दूसरी तस्वीर भी आज ही की है…..
पिछले एक साल में प्रमुख रेल हादसे:
- 2 जून 2023: उड़ीसा, बालासोर में तीन ट्रेनों की टक्कर, 296 लोगों की मौत, 1200 से अधिक लोग घायल
- 26 अगस्त 2023: लखनऊ-रामेश्वरम एक्सप्रेस में आग, 9 लोगों की मौत
- 11 अक्टूबर 2023: बिहार, बक्सर में नॉर्थ ईस्ट एक्सप्रेस ट्रेन हादसा, 4 लोगों की मौत, 70 से ज्यादा घायल
- 29 अक्टूबर 2023: विशाखापट्टनम में ट्रेन हादसा, 14 लोगों की मौत, 50 से अधिक घायल
- 2 जून 2024: पंजाब में ट्रेन हादसा, 2 लोगों की मौत
- 17 जून 2024: कंचनजंगा एक्सप्रेस हादसा, 10 लोगों की मौत, 60 से ज्यादा लोग घायल
बीते 1 साल में हुए इन दर्दनाक हाथों के बाद अब रेलवे की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठने लगे हैं। सोशल मीडिया पर अश्विनी वैष्णव के रिजाइन की मांग ट्रेड कर रही है।
Leave a Reply
Want to join the discussion?Feel free to contribute!