जीरकपुर शहर में ट्रैफिक की व्यवस्था बिगड़ी, लोग नहीं कर रहे ट्रैफिक नियमों का पालन
ट्रैफिक नियमों को शक्ति से पालन करवाने में ट्रैफिक पुलिस नाकाम
जीरकपुर / संदीप सिंह बावा : लाल बत्ती जंप करना, बिना हेलमेंट के गलत दिशा में जाना, बिना बेल्ट लगाए सफर करना जीरकपुर शहर की पहचान बनता जा रहा है। इसकी वजह ट्रेफिक पुलिस मुलाजिमों की लापरवाही के कारण हो रहा हैं। क्योंकि जीरकपुर ट्रेफिक पुलिस के मुलाजिम ड्यूटी तो कर रहे हैं लेकिन ट्रेफिक नियमों की उल्लंघना करने वालों लोगों को रोक पाने में नाकाम साबित हो रहे हैं। शहर की सड़को पर गलत दिशा में चलने वाले दो पहिया वाहन व ऑटो आम देखे जा सकते हैं। इसके इलावा बिना हेलमेंट, बिना सीट बेल्ट, रेड लाइट जंप, जेबरा क्रासिंग आदि तो आम बात हो गई है। हालंकि पुलिस द्वारा रोजाना ट्रेफिक नियमों की उल्लंघना करने वाले लोगों के चालान किए जाते हैं। लेकिन इसके उलट ट्रेफिक नियम तोड़ने वालों की गिनती दिन प्रति दिन बढ़ती ही जा रही है। हालांकि पुलिस द्वारा शहर के मुख्य चौराहों पर पुलिस बीट बॉक्स लगाए हुए हैं उनके द्वारा यहां ड्यूटी भी की जा रही है। लेकिन नियम तोड़ने वालों को रोकने पुलिस के लिए मुश्किल हो गया है। सबसे ज्यादा नियम तो दो पहिया वाहन चालकों द्वारा तोड़े जा रहे हैं, मौजूदा हालत तो यह है की लोग घर से हेलमेट लेकर निकलते हैं लेकिन चंडीगढ़ पुलिस से बचने के लिए होता है। क्योंकि जीरकपुर में तो ज्यादातर लोग बिना हैलमेंट के चलते है या फिर हैलमेंट बाजु में डाला होता है और पुलिस के आगे से शरेआम गुजर जाते हैं। इसके इलावा ट्रिपल राइडिंग का चलन भी खूब चल रहा है। ऐसा महसूस होता है के पुलिस तो खाली सुबह से शाम तक अपनी नौकरी पूरी कर चले जाते हैं।
ओवरलोड व बिना पार्किंग सड़क किनारे खड़े ऑटो लगा देते हैं जाम, पुलिस नही देती ध्यान
शहर के मेन पटियाला चौक व कालका चौक में थ्री वीलर ऑटो झुंड बनाकर खड़े रहते हैं। जिनकी वजह से अक्सर इन व्यस्त चोकों पर जाम लगा रहता है। नियमों को ताक पर रख कर ओवरलोड चलने वाले व नो पार्किंग एरिया में खड़े इन ऑटो चालकों के खिलाफ ट्रेफिक पुलिस द्वारा कोई कार्रवाई नही की जाती। बिना नंबर व बिना कागजो के दौड़ते इन ऑटो की चैकिंग करना पुलिस मुनासिब नही समझती जबकि बेल्ट लगाकर फैमली के साथ जाते लोगों को रोक कर परेशान किया जाता है। पटियाला चौक के इलावा पारस डाउनटाउन के सामने भी ऑटो चालकों का जमावड़ा लगा हुआ है जबकि कुछ ही दुरी पर ट्रेफिक पुलिस का दफ्तर बना हुआ है। सड़क किनारे खड़े ऑटो चालक जाम का कारण बनते है, जिस से राहगीर बेहद परेशान हैं क्योंकि यह ऑटो चालक बीच सड़क के कहीं भी ब्रेक मार कर स्वारियां उठाने लगते हैं। इन सब के बावजूद ऑटो चालकों पर मेहरबान ट्रेफिक पुलिस उन्हें रोकने में नाकाम साबित हो रही है।
अभी कई मुलाजिम की बदली हुई है, जिस कारण उन्हें शहर की पूरी जानकारी ना होने के कारण यह समस्या आ रही है। बाकी जो ऑटो सड़क किनारे खड़े हो रहे हैं उनके चालान किए जा रहे हैं। बिना हैलमैंट व नियम तोड़ने वालों के निरंतर चालान किए जा रहे हैं। : राकेश कुमार, मुंशी ट्रेफिक पुलिस जीरकपुर।
Leave a Reply
Want to join the discussion?Feel free to contribute!