बाते गुजरे जमाने की : और फिल्म रिलीज होने तक जरीना वहाब ने नॉनवेज नहीं खाया ?
“ज़रीना, तुम राधा जी का रोल कर रही हो। वादा करो कि तुम नॉनवेज नहीं खाओगी जब तक कि तुम इस फिल्म में काम करोगी।” ये बात एक्ट्रेस ज़रीना वहाब से राजश्री पिक्चर्स के संस्थापक ताराचंद बड़जात्या जी ने कही थी। और ज़रीना वहाब कहती हैं कि उन्होंने ना सिर्फ फिल्म की शूटिंग पूरी होने तक, बल्कि फिल्म रिलीज़ होने तक नॉनवेज को हाथ नहीं लगाया। ज़रीना वहाब कहती हैं कि ताराचंद बड़जात्या जी ने जब गोपाल कृष्णा फिल्म में उन्हें काम करने के लिए बुलाया था तब उन्हें बहुत तेज़ बुखार था। लेकिन ताराचंद जी ने कहा था कि शूटिंग जल्द से जल्द शुरू करनी है। पहले उन्होंने किसी और एक्ट्रेस को साइन किया था। लेकिन अब वो उसे बदलना चाहते थे। ज़रीना जी अगले दिन उनसे मिलने गई और उन्होंने गोपाल कृष्णा फिल्म के लिए साइन कर लिया। ये राजश्री के साथ ज़रीना की तीसरी फिल्म थी।
ज़रीना जी ने एक दिन अखबार में फिल्म इंटस्टिट्यूट ऑफ इंडिया पुणे का विज्ञापन देखा। इन्होंने दाखिले के लिए अर्ज़ी दी। और किस्मत से इन्हें वहां दाखिला मिल भी गया। कोर्स पूरा होने के बाद ज़रीना मुंबई आ गई। इन्होंने अपनी मां को भी अपने साथ रहने को बुला लिया। और दोनों मां-बेटी एक छोटे से फ्लैट में रहने लगी। उस समय ज़रीना जी की मां अक्सर इनसे कहती थी कि इतने छोटे से फ्लैट में तुम कैसे रह रही हो? हमारा इतना बड़ा घर है। वापस चलकर वहीं रहो।
मगर ज़रीना वहाब अपनी मां से यही कहती कि मैं मुंबई में रहकर फिल्मों में काम पाने की कोशिश करना चाहती हूं। मुझे यहीं कुछ करना है। एक दिन ज़रीना अपनी कुछ तस्वीरें लेकर राज कपूर से मिली। लेकिन राज कपूर ने कुछ ऐसा कहा कि इनका दिल टूट गया। राज कपूर ने कहा,”सॉरी। तुम्हारे अंदर ग्लैमर नहीं है।” टूटा दिल लिए ज़रीना वापस लौट आई। मगर इन्होंने हिम्मत नहीं हारी। एक दिन किसी ने इन्हें बताया कि देव आनंद एक फिल्म बना रहे हैं जिसकी हीरोइन तो शबाना आज़मी हैं। लेकिन उसमें शबाना की कुछ बहनों के रोल के लिए लड़कियां चाहिए। तुम वहां चली जाओ।
ज़रीना अपनी कुछ तस्वीरें लेकर बड़ी उम्मीद से वहां पहुंची और देव साहब के प्रोडक्शन मैनेजर से मिली। ज़रीना ने उनसे देव साहब से मिलाने की रिक्वेस्ट की। उन्होंने ज़रीना जी से कहा कि अभी देव साहब का शॉट चल रहा है, आपको थोड़ा इंतज़ार करना होगा। कुछ देर बाद देव साहब अपना शॉट खत्म करके बाहर निकले। उन्हें देखकर ज़रीना वहाब खड़ी हो गई। देव साहब ने ज़रीना जी की तरफ देखा भी नहीं और वो अपनी गाड़ी की तरफ जाने लगे। तब उनके प्रोडक्शन मैनेजर ने ज़रीना के बारे में उन्हें बताया। देव साहब ज़रीना जी की तरफ मुड़े और बोले,”तुम FTII से होना? तुम इस फिल्म में काम कर रही हो।”
ज़रीना वहाब को बड़ी हैरानी हुई। उन्होंने सोचा कि देव साहब ने तो उनसे बात तक नहीं की। और फिल्म में काम करने को कह गए। कहीं ऐसा तो नहीं कि उन्हें याद भी ना रहे और फिल्म पूरी हो जाए। खैर, उस दिन ज़रीना वापस लौट आई। आने से पहले ज़रीना देव साहब के ऑफिस में अपना पता लिखाकर आ गई थी। उन्हें उम्मीद नहीं थी कि अब उन्हें ये फिल्म मिल भी सकेगी कि नहीं। मगर एक सप्ताह बाद देव साहब के ऑफिस से दो लोग ज़रीना को ढूंढते हुए उनके दिए पते पर आए। उन्होंने ज़रीना वहाब से कहा कि आप हमारे साथ चलिए। देव साहब ने आपको मिलने के लिए बुलाया है।
उन लोगों की वो बात सुनकर ज़रीना वहाब बहुत खुश हुई। फिर जब वो देव साहब के ऑफिस पहुंची तो उन्होंने देखा कि देव साहब ज़ीनत अमान के साथ वहां बैठे हैं। ज़रीना ने देव साहब की तरफ अपनी तस्वीरों की फाइल बढ़ाई। लेकिन देव साहब ने ये कहते हुए उनकी तस्वीरें देखने से मना कर दिया कि मुझे तुम्हारी तस्वीरें देखने की ज़रूरत नहीं है। तुम तो फोटोजैनिक ही दिखती हो। और उस दिन देव साहब ने ज़रीना वहाब को साइन कर लिया। वो फिल्म थी 1974 में आई इश्क इश्क इश्क। उस फिल्म में FTII की इनकी बैचमेट शबाना आज़मी भी थी। और शबाना जी की वो तीसरी फिल्म थी।
ज़रीना वहाब को दूसरी फिल्म मिली अनोखा। इस फिल्म में उन्होंने शत्रुघ्न सिन्हा जी के साथ काम किया था। और ये फिल्म उन्हें दिलाई भी शत्रु जी ने ही थी। दरअसल, जब FTII से ज़रीना पास होने वाली थी तब शत्रु जी एक दफा वहां आए थे। उस वक्त ज़रीना जी ने शत्रु जी से कहा था कि मैं आपके साथ काम करना चाहती हूं। शत्रु जी को वो बात याद थी। इसलिए जब अनोखा फिल्म पर काम शुरू हुआ तो उन्होंने ज़रीना वहाब को ही उस फिल्म में हीरोइन के तौर पर साइन करा लिया। वो फिल्म हालांकि बहुत खास कमाल बॉक्स ऑफिस पर ना दिखा सकी। मगर शत्रु जी ने अपना वादा निभाया।
मुंबई में रहने के दौरान ज़रीना वहाब ने राज ग्रोवर नाम के एक शख्स को अपना भाई बनाया। राज ग्रोवर भी ज़रीना को अपनी बहन की तरह मानते। उनकी पत्नी भी ज़रीना जी से परिवार के सदस्य की तरह पेश आती। एक दिन राज ग्रोवर ज़रीना वहाब को ताराचंद बड़जात्या से मिलाने ले गए। ताराचंद जी बड़ी अच्छी तरह ज़रीना से मिले और कहा कि आप स्क्रीन टेस्ट दे दीजिए। अगर आप पास हो गई तो हम आपको अपनी फिल्म चितचोर में हीरोइन ले लेंगे। ज़रीना ने स्क्रीन टेस्ट दिया। और 10 दिन बाद इन्हें पता चला कि ये चितचोर के लिए पास हो गई हैं। चितचोर ज़रीना जी के लिए लाइफ का टर्निंग पॉइन्ट साबित हुई।
चितचोर के बाद ज़रीना वहाब ने राजश्री प्रोडक्शन्स की घरौंदा में काम किया। और फिर तो इनकी गाड़ी चल निकली। इन्होंने कई हिंदी व साउथ, विशेषतौर पर मलयालम फिल्मों में काम किया। राजश्री की भी कई फिल्मों में ज़रीना वहाब दिखी जैसे गोपाल कृष्णा, जिसका ज़िक्र शुरुआत में हुआ है। उसके अलावा सावन को आने दो, नैया, दर्द-ए-दिल व जज़्बात। ये सब वो फिल्में हैं जिनमें राजश्री प्रोडक्शन्स ने ज़रीना वहाब को बतौर हीरोइन लिया था। उस दौर से लेकर अब तक ज़रीना वहाब फिल्मी दुनिया में एक्टिव हैं और अब तक काम कर रही हैं। कई टीवी शोज़ व वेब सीरीज़ में भी ज़रीना वहाब नज़र आ चुकी हैं।
ज़रीना वहाब जी की निज़ी ज़िंदगी की बात करें तो इन्होंने एक्टर आदित्य पंचोली से शादी की है। आदित्य पंचोली उम्र में ज़रीना वहाब जी से छह साल छोटे हैं। इन दोनों के दो बच्चे, बेटा सूरज पंचोली और बेटी सना पंचोली है। सूरज पंचोली भी एक्टर हैं। जब जिया खान वाले केस में ज़रीना वहाब के पुत्र सूरज पंचोली तीन सप्ताह जेल में रहकर आए थे ठीक उसी वक्त एक पड़ोसी ने ज़रीना के पति आदित्य पंचोली के खिलाफ धमकाने की शिकायर पुलिस में दर्ज करा दी। आरोप था कि आदित्य पंचोली ने पड़ोसी के घर आकर उसे डराया-धमकाया था। उस वक्त ज़रीना वहाब ने कहा था कि उनके पति आदित्य पंचोली पड़ोसियों के घर सिर्फ इसलिए गए थे क्योंकि उनके घर में कुछ रिनोवेशन का काम चल रहा था जिसकी वजह से बहुत शोर हो रहा था। और उस शोर की वजह से उनकी बेटी सना को तकलीफ हो रही थी।
उस वक्त तो सब शांत हो गया। लेकिन अचानक तीन महीने बाद वो मामला फिर से उठा और पड़ोसियों ने आदित्य के खिलाफ एफआईआर दर्ज करा दी. आदित्य पंचोली का कहना था कि वो तो हाथ जोड़कर उन लोगों से शोर कम करने की बात कहकर आए थे। जबकी शिकायत में पड़ोसी ने कहा था कि उसके पास सीसीटीवी फुटेज है जिसमें आदित्य पंचोली उनके साथ बदतमीज़ी करते हुए साफ देखे जा सकते हैं। ये मामला तब और ज़्यादा उलझ गया जब आदित्य पंचोली के खिलाफ शिकायत करने वाला आदमी अचानक ही अपनी पूरी फैमिली के साथ वैकेशन पर चला गया।
Leave a Reply
Want to join the discussion?Feel free to contribute!