जीरकपुर ढकोली में श्री शिव मंदिर के पास रेलवे अंडरपास निर्माण को रेलवे की मंजूरी
जीरकपुर के ढकोली क्षेत्र में श्री शिव मंदिर के समीप फाटक पर अंडरपास बनने का रास्ता साफ हो गया है। रेलवे मंत्रालय ने ढकोली फाटक पर अंडरपास बनाए जाने हेतु अपनी फाइनल स्वीकृति प्रदान कर दी है। ढकोली पीरमुछल्ला संघर्ष समिति ने एक बैठक आयोजित करके खुशी जाहिर की और रेलवे मंत्रालय का आभार जताया।
संघर्ष समिति के अध्यक्ष कुलभूषण शर्मा ने बताया कि निरंतर प्रयासों, अधिकारियों, पूर्व सांसदों, मंत्रियों तथा मुख्यमंत्री से संपर्क और पत्र व्यवहार के कारण यह कार्य संभव हो सका है। उन्होंने बताया कि अम्बाला स्थित डिविजनल रेलवे कार्यालय से भी पंजाब सरकार द्वारा दिए जाने वाले आधे हिस्से की धनराशि उपलब्ध करवाने और अंडरपास अप्रूवल की सूचना के लिए गत 4 जुलाई को पत्र नगर परिषद् जीरकपुर को भेजा जा चुका है।
संघर्ष समिति अब जल्द ही जीरकपुर नगर परिषद् के कार्यकारी अधिकारी और पार्षदों से मिलकर अंडरपास के लिए धनराशि उपलब्ध करवाने हेतु एक विशेष बैठक बुलाने का प्रस्ताव पास करवाने का अनुरोध करेगी। मौजूदा समय में इस फाटक पर लंबा जाम लगने के कारण हजारों यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है, जिसे अंडरपास निर्माण से राहत मिलेगी।
Leave a Reply
Want to join the discussion?Feel free to contribute!