चर्चा में अंबानी परिवार : पर कैसे हुई थी मुकेश और नीता अंबानी की पहली मुलाकात
“मुझसे शादी करोगी? हां या ना। अभी जवाब दो।” मुकेश अंबानी ने नीता से पूछा। नीता ने जवाब दिया, “हां. करूंगी। लेकिन मेरी एक शर्त है। मैं भी शादी के बाद काम करूंगी।” मुकेश अंबानी और नीता अंबानी कार में थे जब मुकेश ने नीता को शादी के लिए प्रपोज़ किया था। दोनों अक्सर मिला करते थे। नीता को मुकेश से खुद धीरूभाई अंबानी ने मिलवाया था। धीरूभाई ने नीता को एक प्रोग्राम में नृत्य करते देखा था। वो नीता से बहुत प्रभावित हुए। उन्हें लगा कि ये लड़की तो उनके घर की बहू बननी चाहिए।
दो-तीन दिन बाद धीरूभाई ने नीता को कॉल किया और उन्हें अपने ऑफिस मिलने आने को कहा। धीरूभाई, जो बहुत बड़े बिजनेसमैन थे, उनके ऑफिस से बुलावा आना नीता के लिए बड़ी बात थी। उन्हें हैरत हो रही थी कि आखिर धीरूभाई ने क्यों उन्हें अपने ऑफिस बुलाया है? क्या धीरूभाई उन्हें कोई नौकरी ऑफर करना चाहते हैं? नीता जब धीरूभाई के ऑफिस गई तो थोड़ी बातचीत के बाद धीरूभाई ने नीता से पूछा कि क्या तुम मेरे बड़े बेटे मुकेश से मिलना चाहोगी? वो ही मुकेश अंबानी और नीता अंबानी की पहली मुलाकात थी।
धीरूभाई ने नीता को बता दिया था कि वो चाहते हैं कि नीता की शादी उनके बेटे मुकेश से हो। यूं तो नीता को भी मुकेश का हंबल नेचर बहुत पसंद आया था। लेकिन वो शादी को लेकर श्योर नहीं थी। हालांकि मुकेश अंबानी, जो पहली ही मुलाकात में नीता को पसंद करने लगे थे, वो ज़रूर नीता से शादी करने का फैसला कर चुके थे। “नीता वो पहली लड़की थी जिससे मिलने के बाद मैंने तय कर लिया था कि यही मेरी लाइफ पार्टनर बनेगी।” एक इंटरव्यू में मुकेश अंबानी ने ये बात कही थी।
उस पहली मुलाकात के बाद नीता और मुकेश अक्सर मिलने लगे। और जब उस दिन मुकेश ने नीता की शर्त मान ली तो आखिरकार 1985 में इन दोनों की शादी हो गई। दोनों तीन बच्चों के माता-पिता बने। और अब तीनों की शादी हो चुकी है। आजकल नीता और मुकेश अंबानी के छोटे बेटे अनंत अंबानी का ग्रैंड वेडिंग समारोह चल रहा है।
Leave a Reply
Want to join the discussion?Feel free to contribute!