तीन सवालों के जवाब ने बनाया गौतम गंभीर को टीम इंडिया का हेड कोच
T-20 वर्ल्ड कप के बीच में हेड कोच का अनाउंसमेंट नहीं हुआ, ताकि खिलाड़ियों का फोकस खराब ना हो। टीम इडिया के पूर्व ओपनर गौतम गंभीर अपनी आक्रामक बल्लेबाजी और शानदार क्रिकेटिंग दिमाग के लिए जाने जाते हैं। ऐसे में इस शख्स को अब टीम इंडिया का नया हेड कोच नियुक्त कर दिया गया है। गंभीर इस पोजिशन के लिए पिछले कुछ समय से लगातार फेवरेट बताए जा रहे थे। ऐसे में BCCI चीफ जय शाह ने 9 जुलाई की रात को ये ऐलान कर इस बात पर मुहर लगा दी कि अब गंभीर टीम इंडिया के कोच का पद संभालने के लिए पूरी तरह तैयार हैं। क्या आप जानते हैं क्रिकेट एडवाइजरी कमिटी के जरिए लिए गए इंटरव्यू के दौरान गौतम गंभीर ने कौन से तीन जवाब दिए जिसने गंभीर का पद पक्का कर दिया? सीएसी के सदस्य जतिन परांजपे ने स्पोर्ट्स नाउ से बातचीत में अहम खुलासा किया है और ये बताया है कि वो कौन से ऐसे तीन जवाब थे, जिन्होंने सीएसी मेंबर्स को गंभीर को हेड कोच चुनने के लिए मजबूर कर दिया।
गौतम गंभीर की लीडरशिप कमाल की है। IPL में कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए पहले कप्तान और फिर मेंटॉर के दम पर वो खुद को साबित कर चुके हैं। कप्तान के तौर पर दो खिताब और साल 2024 में मेंटॉर बनते ही खिताब ये दर्शाता है कि गंभीर को गेम की काफी भीतर तक समझ है। इसके अलावा ड्रेसिंग रूम के भीतर माहौल कैसा होना चाहिए, इसमें भी गंभीर माहिर हैं। गंभीर युवा खिलाड़ियों की इज्जत करते हैं और हमेशा से ही बड़े मैचों के खिलाड़ी रहे हैं। इसमें साल 2007 और 2011 वर्ल्ड कप शामिल है। वहीं गंभीर की देशभक्ति पर कभी सवाल नहीं किया जा सकता। गंभीर ने इन तीन मुद्दों को इंटरव्यू में सबसे आगे रखा, जिसके चलते उनका चुनाव हुआ। जतिन परांजपे ने कहा कि उन्होंने ये भी बताया कि तीनों फॉर्मेट में कैसे अलग अलग टैंलेट्स को काम पर लगाया जाएगा। इसके अलावा कौन सा बेस्ट दौरा होगा।
जतिन परांजपे ने कहा कि इस साल के अंत में हम ऑस्ट्रेलिया और फिर अगले साल इंग्लैंड जाएंगे। WTC आने वाला है। ऐसे में इसकी क्या प्लानिंग होगी, इसपर भी गंभीर ने अपनी राय दी और बेहतरीन जवाब दिए। गौतम गंभीर ने इंटरव्यू में आगे कहा कि वो भविष्य की प्लानिंग पर यकीन करते हैं। वहीं टैलेंट पूल को लेकर भी वो काम करेंगे। इसके लिए हमेशा वो टीम को पहले रखेंगे और डोमेस्टिक क्रिकेट पर फोकस करेंगे। बता दें कि परांजपे ने ये भी कहा कि आखिर क्यों गौतम गंभीर के हेड कोच के ऐलान को लेकर बोर्ड की तरफ से देरी की जा रही थी। इसपर उन्होंने बताया कि हम वर्ल्ड कप खत्म होने का इंतजार कर रहे थे। हम नहीं चाहते थे कि टूर्नामेंट के बीच में इसका ऐलान करें, क्योंकि इससे टीम का फोकस खराब हो सकता है।
Leave a Reply
Want to join the discussion?Feel free to contribute!