पंचकूला में नदी के तेज बहाव में फंसा ट्रक, ड्राइवर ने कूदकर बचाई जान
हरियाणा के पंचकूला में रजीपुर माजरी बाइपास के नजदीक नदी के तेज बहाव में मिनी ट्रक फंस गया।
बताया जा रहा है कि ड्राइवर मिनी ट्रक को नदी के बीच से निकालने की कोशिश कर रहा था। तभी अचानक से नदी में बहाव तेज हो गया और मिनी ट्रक वहां फंस गया। इस बीच ड्राइवर ने मिनी ट्रक से कूदकर अपनी जान बचाई।
पंचकूला प्रशासन ने बरसात के वक्त नदी में उतरने और नहाने पर सख्ती दिखाते हुए धारा 144 लगा रखी है, ताकि लोग बरसात के दिनों में नदियों में न उतर सकें। लेकिन इसके बावजूद भी लोग अपनी जान हथेली में डालकर नदी में उतरते हैं। ऐसी ही एक घटना में मिनी ट्रक का ड्राइवर रजीपुर माजरी बाइपास के नजदीक नदी से मिनी ट्रक को निकाल रहा था। तब नदी में पानी का बहाव काफी कम था, लेकिन जब मिनी ट्रक नदी के बीचों-बीच पहुंचा तो एकदम से पहाड़ी क्षेत्र से आने वाले बरसाती पानी का बहाव तेज़ हो गया और ट्रक नदी के बीचों-बीच फंस गया।
ट्रक को फंसा देख मौके पर चीख-पुकार मच गई और स्थानीय लोग दौड़े-दौड़े रस्सी लेकर मौके पर पहुंचे और नदी के बीच से मिनी ट्रक को निकालने की कोशिशें शुरू कर दीं। पानी के बहाव को ज्यादा तेज़ होता देख मिनी ट्रक के ड्राइवर ने कूदकर अपनी जान बचाई। वहीं मिनी ट्रक को नदी से निकालने की कोशिशें भी जारी हैं। पूरी घटना का वीडियो वायरल हो रहा है।
ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए प्रशासन को सख्त कदम उठाने की जरूरत है ताकि इस तरह की घटनाएं आगे ना हो।
Leave a Reply
Want to join the discussion?Feel free to contribute!