पंजाब में भाजपा के सिख नेताओं को जान से मारने की धमकी
पंजाब में भाजपा के चार सिख नेताओं को जान से मारने की धमकी दी गई है। यह धमकी चिट्ठी के माध्यम से भाजपा के चंडीगढ़ ऑफिस भेजी गई है। चिट्ठी के साथ कुछ ज्वलनशील पदार्थ भी भेजा गया है।
चिट्ठी में भाजपा नेताओं को चेतावनी दी गई है कि वे भाजपा छोड़ दें या फिर जान से हाथ धो बैठें। चिट्ठी में खालिस्तान और पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लिखे गए हैं।
धमकी पाने वाले नेताओं में भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव मनजिंदर सिंह सिरसा, भाजपा सिख समन्वय समिति व राष्ट्रीय रेलवे कमेटी के सदस्य तेजिंदर सिंह सरां, भाजपा महासचिव परमिंदर बराड़ और भाजपा प्रदेश संगठन महासचिव श्रीनिवासुलु शामिल हैं।
धमकी भरी चिट्ठी मिलने के बाद भाजपा नेताओं ने चंडीगढ़ पुलिस को शिकायत दी है, जिसके बाद पुलिस ने पत्र में मिली सामग्री को जांच के लिए भेज दिया है। तेजिंदर सिंह सरां ने बताया कि वे इस मामले में पंजाब और चंडीगढ़ के डीजीपी से मिलने जा रहे हैं।
धमकी भरी चिट्ठी में लिखी चार अहम बातें:
- बीजेपी छोड़ने की धमकी: भाजपा नेता परमिंदर सिंह बराड़ और तेजिंदर सरां को चेतावनी दी गई है कि वे भाजपा छोड़ दें या फिर दुनिया छोड़ दें।
- सिख धर्म का गद्दार बताया: चिट्ठी में नेताओं को सिख धर्म का गद्दार बताते हुए कहा गया है कि उन्होंने किसान आंदोलन को तोड़ने का काम किया।
- कनाडा में मारे गए भाइयों का बदला: चिट्ठी में कहा गया है कि वे कनाडा में मारे गए भाइयों का बदला लेंगे और भाजपा नेताओं को सबक सिखाएंगे।
- भाजपा संगठन मंत्री को पंजाब छोड़ने की चेतावनी: भाजपा प्रदेश संगठन महामंत्री श्रीनिवासुलू को पंजाब छोड़ने की चेतावनी दी गई है।
सीनियर डिप्टी मेयर को मिली थी धमकी
चंडीगढ़ के भाजपा नेता और नगर निगम में सीनियर डिप्टी मेयर कुलजीत सिंह संधू को भी पिछले दिनों धमकियां मिली थीं। उन्होंने इसकी शिकायत चंडीगढ़ पुलिस को की थी, लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है।
शिकायत आई तो जांच करेंगे : पुलिस
चंडीगढ़ के सेक्टर-39 थाना पुलिस के एसएचओ चिरंजी लाल ने कहा कि अभी तक उनके पास इस संबंध में कोई शिकायत नहीं आई है। जैसे ही शिकायत आएगी, उस पर कार्रवाई की जाएगी।
Leave a Reply
Want to join the discussion?Feel free to contribute!