बच्चों का हॉलिडे होमवर्क मां-बाप का बना सिर दर्द, गर्मियों की छुट्टियां पढ़ाई के बोझ में दबी
गर्मियों की छुट्टियों का सफर खत्म हो चुका है और बच्चे फिर अपना स्कूल बैग लेकर तैयार है। इन छुट्टियों का इंतजार पूरे 1 साल तक बच्चों को करना पड़ता है ताकि वह जमकर मस्ती कर सके। पर यह मस्ती पेरेंट्स के लिए एक तरीके की सजा बन जाती है। हॉलिडे होमवर्क के बोझ से बच्चे तो परेशान ही थे पर अब उनके मन-आप उनसे ज्यादा परेशान नजर आते हैं।
पढ़ाई का दबाव तो बच्चों के ऊपर पूरी जिंदगी ही चलता रहता है। लेकिन छुट्टियों में भी उनको सांस लेने की फुर्सत नहीं होती। बोला तो जाता है कि गर्मियों की छुट्टियों में घूमना फिरना और खूब मजे करना पर हकीकत इससे थोड़ी अलग होती है। यह तो सभी लोग जानते हैं कि स्टूडेंट पर पढ़ाई का प्रेशर होता है और उनका यह प्रेशर उनके मां-बाप पर भी असर डालने लगा है। इसी मुद्दे को उठाते हुए एक महिला ने वीडियो बनाई जो आजकल सोशल मीडिया पर वायरल हो चुकी है। वायरल वीडियो में महिला को कहते हुए सुना जा सकता है कि बच्चों को हॉलिडे होमवर्क मां-बाप को जानबूझकर परेशान करने के लिए दिया जाता है। इस वीडियो में महिला बच्चों को हॉलिडे होमवर्क दिए जाने के तरीके से और उस बात से शिकायत जताती हुई नजर आ रही है। यह वीडियो करीब 33 सेकंड का है जिसने सभी का ध्यान अपनी तरफ खींच लिया है। एक्स पर Eminent Woke नाम के यूजर ने शेयर किया है। इस पर अभी तक 7 लाख से ज्यादा व्यूज आ चुके हैं और करीब 30,000 से अधिक लोगों ने वीडियो को लाइक करा है।
वीडियो में महिला क्या कहती है?
वायरल वीडियो में महिला ने कहा है कि “सब टीचर्स को पता होता है कि वो जो प्रोजेक्ट और होमवर्क दे रहे हैं, वो कोई बच्चा नहीं करेगा। उनके मां-बाप करेंगे। उनको पता होता है। वो जानबूझकर उनके मां-बाप को परेशान करने के लिए… कि वो छुट्टी न मना पाएं अच्छे से इसलिए इतने सारे प्रोजेक्ट वर्क दे देते हैं। उनको पता होता है कि बच्चे तो करेंगे नहीं, मां-बाप करेंगे बैठकर। तो अब हम कर रहे हैं। बच्चे खेल रहे हैं। तो हाथ जोड़कर विनती है टीचर्स से कि उतना ही होमवर्क दें जो बच्चे खुद कर पाएं।”
हॉलिडे होमवर्क बच्चों के साथ मां-बाप के लिए भी सिरदर्द
हम सभी लोग जानते हैं कि होमवर्क शिक्षा का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है। यह घर पर भी बच्चों को पढ़ाई लिखाई से जोड़े रखता है। लेकिन होमवर्क इस तरीके का नहीं बनाना चाहिए जिस से मां-बाप को परेशानियों आए। अक्सर गर्मियों और सर्दियों की छुट्टियों में देखा जाता है कि हॉलिडे होमवर्क कुछ इस प्रकार का बनता है जिसे बच्चे पूरा नहीं करते बल्कि उनके मां-बाप हॉलिडे होमवर्क करने में लगे रहते हैं। ऐसे में उनकी स्थिति पर क्या असर पड़ता है?
- माता-पिता का मानसिक तनाव बढ़ता है। बच्चों के साथ हॉलिडे होमवर्क करवाना हंसी मजाक का खेल नहीं है। जो लोग पहले के समय में हिंदी मीडियम से पड़े हैं उन्हें भी अपने बच्चों के साथ इंग्लिश मीडियम का काम करना पड़ता है। पहले के समय में और आज के समय में पढ़ाई के अंदर जमीन आसमान का फर्क आ चुका है। ऐसा करना सिर्फ मानसिक स्थिति को नुकसान पहुंचता है और मां-बाप की मुश्किलों को बढ़ाता है।
- हॉलिडे होमवर्क बच्चों के विकास के लिए होता है ना की मां-बाप के विकास के लिए। पढ़ाई के बोझ से पहले ही बच्चों का शारीरिक विकास नहीं हो पा रहा था पर अब मानसिक विकास भी नहीं हो पा रहा है क्योंकि हॉलिडे होमवर्क तो मां-बाप भी करने में लगे हुए हैं। अब उस सवाल होता है कि 20 साल पहले जिन लोगों ने पढ़ाई छोड़ दी हो क्या स्कूल द्वारा हॉलिडे होमवर्क उनके मानसिक विकास के लिए बनाया जा रहा है?
- आजकल के समय में सभी लोग बाहर जाकर काम करते हैं फिर चाहे वह लड़का हो या लड़की। ज्यादातर बच्चों के मां-बाप ऑफिस में व्यस्त होते हैं उसके बाद भी घर आकर कई सारे काम करने होते हैं इसके साथ हॉलिडे होमवर्क कुछ इस प्रकार का देना कि मां-बाप को करना पड़ जाए, उनकी सिर्फ परेशानियों को ही बढ़ता। अब क्या ऑफिस के साथ बच्चों के मां-बाप को पढ़ाई लिखाई भी करनी होगी?
बच्चों का हॉलिडे होमवर्क कैसे कराए?
जहां ऐसे मुद्दों पर स्कूल की गलतियां गिनवाई जाती है वही थोड़ी बहुत गलती मां-बाप की भी सामने आती है। पेरेंट्स अक्सर स्कूल के भरोसे बच्चों को छोड़ दिया करते हैं, जैसे उनकी पढ़ाई को लेकर कोई जिम्मेदारी ही ना हो। मुश्किल हॉलिडे होमवर्क देना जितना गलत है उतना ही बच्चों का हॉलिडे होमवर्क करना भी गलत है। अब ऐसे में सवाल खड़ा होता है कि पेरेंट्स क्या करें कि बच्चों से वह हॉलिडे होमवर्क करवा सके? इस तरीके की मुश्किले ना पैदा हो इसका ध्यान पेरेंट्स को भी रखना चाहिए। इसके लिए सही तरीके से हॉलिडे होमवर्क करवाना जरूरी हो जाता है।
- योजना बनाएं : मां-बाप को एक योजना बनानी चाहिए किस दिन कितना हॉलिडे होमवर्क करवाना होगा। इस से एक टारगेट सेट हो जाता है और बच्चे भी इस टारगेट को फॉलो करते हैं। उन्हें पता होता है कि आज कितना हॉलिडे होमवर्क करना है जिससे महीने के आखिरी दिन में परेशानी ना हो। ऐसी योजना बनाने से बच्चे और माता-पिता के पास हॉलिडे होमवर्क करने के लिए भरपूर वक्त मिल जाता है। पहले कमजोर क्षेत्र से शुरुआत करें और फिर आखिर तक ले जाए। सोचिए की किस में आपके बच्चे की रुचि है और किस में उससे ज्यादा मेहनत करनी होगी। पहले ज्यादा मेहनत करने वाला काम खत्म कर ले ताकि आखिर वाला काम बच्चे अपनी रुचि के हिसाब से जल्दी कर ले।
- दिन के घंटे बाट दे : एक टाइम टेबल बनाएं, इसमें यह लिखा हो कि कितने घंटे बच्चों को सोना है और कितने घंटे बच्चों को खेलना है और साथ ही कितने घंटे बच्चों को कम करने में बिताने है। इस बार टाइमटेबल में उन गल्तियों को जगह न दें जो पिछले साल परेशानी का सबब बन गईं थीं। टीवी तक का एक टाइम निश्चित करें ताकि बाद में जाकर परेशानियां ना हो।
- होमवर्क ऑफ़ एन एक्टिविटी बनाएं : बच्चे अक्सर पढ़ाई से भागने की कोशिश करते हैं पर अगर होमवर्क उनके लिए एक एक्टिविटी की तरह बन जाए तो उन्हें इसे करने में भी मजा आएगा। बच्चा ना पढ़ने के बहुत बहाने ढूंढता है, उन्हें दूसरे बच्चों का उदाहरण ना दे बल्कि होमवर्क को एक मजे की तरह बना दे। नए तरीके खोजने की कोशिश करें जिससे बच्चों का पढ़ाई में मन लगा रहे। एक मां-बाप भी अपने बच्चों को सबसे बेहतर जानते हैं और उन्हें पता होता है कि उनके बच्चे को किस खेल में मजा आता है। ऐसा कुछ करें कि बच्चे पढ़ाई के साथ मजे भी कर सके।
- बच्चों की होमवर्क पर रखे नजर : ध्यान रखेगी बच्चा अपना काम ठीक ढंग से कर रहा है या नहीं। मां-बाप एक और गलती भी करते हैं कि बच्चों को होमवर्क देकर दूसरे कमरे में चले जाते हैं या कहीं दूसरे काम में व्यस्त हो जाते हैं। ऐसा करना गलत साबित हो सकता है। जिस समय बच्चा होमवर्क कर रहा हो, उस वक्त उसके साथ बैठे। नजर रखे कि हॉलिडे होमवर्क की क्वालिटी सही है या नहीं। होमवर्क कुछ इस प्रकार का हो कि बच्चे उस से कुछ सीखे।
- पढ़ाई के लिए जगह बनाएँ : माता-पिता को एक कैसा माहौल प्यार करना चाहिए जहाँ बच्चा पढ़ाई कर सके और अपना होमवर्क पूरा कर सके। ऐसा बच्चों को स्टडी टेबल या एक शांत अलग कमरा देकर किया जा सकता है जहाँ कोई व्यवधान न हो और जहाँ बच्चा बिना किसी बाधा के पढ़ाई कर सके। ऐसे कमरों में टीवी की व्यवस्था भी नहीं होनी चाहिए जिससे बच्चे का ध्यान हटे।
- होमवर्क के लिए उसकी तारीफ करें : माता-पिता को अगर होमवर्क सही है तो आपको उसके अच्छे काम के लिए उसकी तारीफ करनी चाहिए। बच्चों को अपनी तारीफ सुनना पसंद होता है। इससे वह अगली बार और भी अच्छा करने की सोचेंगे। बेहतर परिणाम के लिए वह परिश्रम करेंगे।
Leave a Reply
Want to join the discussion?Feel free to contribute!