इंसान ज्यादा जहरीला या सांप ? इंसान ने सांप को काटा और सांप की मौत
बिहार में हुए एक हादसे ने साबित किया इंसानों में है सांप से ज्यादा जहर
खबरी प्रशाद दिल्ली प्रेरणा ढिंगरा
अक्सर हमने सुना है और देखा भी है कि सांप के काटने से एक व्यक्ति की मौत हो जाती है । पर कैसा हो जब सांप की मौत एक इंसान के काटने से हो जाए? सांप में जहर है यह बात तो आपने सुनी ही होगी पर इंसानों में उससे भी ज्यादा जहर है इस बात को सुनकर सबके कान खड़े हो जाएंगे। बिहार में कुछ ऐसा ही देखने को मिला ।
आपको बता दे की बिहार के नवादा से एक खबर सामने आई है। जहां युवक ने सांप को काट लिया और सांप की मौत हो गई। युवक का कहना है कि उनके गांव में एक टोटका है कि अगर सांप एक व्यक्ति को एक बार काट ले तो उसका जहर सांप को दो बार काट कर तोड़ा जा सकता है। इससे आपको सांप का जहर नहीं लगेगा। कई लोगों का यह भी मानना है कि युवक साहब के काटने के बाद इतना गुस्से में आ गया और उसने सांप पर हमला करके उसे ही काट लिया। जिसके चलते सांप की मौत हो गई। इलाके के लोगों को जैसे ही इस बात की खबर मिली वह युवक को अस्पताल लेकर गए। फिलहाल युवक की हालत खतरे से बाहर है।
क्या है पूरा मामला !!!!!
नवादा के रजौली थाना क्षेत्र के जंगली इलाके के पास रेलवे लाइन बिछाने का काम चल रहा है। अपना काम करने के बाद सभी मजदूर बेस कैंप में सोते हैं। जब युवक बेस कैंप के अंदर सो रहा था तभी सांप ने एक मजदूर को काट लिया। पलटवार करते हुए युवक ने सांप को तीन बार काटा और सांप की तुरंत मौत हो गई। युवक को इलाज के लिए पास के अस्पताल ले जाया गया और वहां उसे भर्ती करा दिया गया। सूत्रों के अनुसार युवक झारखंड के लातेहार जिले के पाण्डुका का रहने वाला है और उसका नाम संतोष लोहार है।
क्या सांप को काटने से हट जाता है विष का असर?
विज्ञान इस बात पर यकीन नहीं रखता की किसी भी जहरीले जीव को अगर वापस काटा जाए तो उसके विष का असर खत्म हो जाएगा। लेकिन अभी भी कई गांव में ऐसी बातों को मान्यता दी गई है। कई डॉक्टर का यह भी मानना है कि उस सांप की डेथ इंसान के कांटे की वजह से हुई पर जहर उसकी वजह नहीं थी। सांप को इंजरी हो गई और उसके कारण उसकी मौत हो गई। अभी भी इस बात का कोई प्रमाण नहीं है कि अगर एक व्यक्ति सांप को काट ले तो जहर का असर खत्म हो जाएगा।
सांप के काटने पर क्या करें ?
- अगर आपको सांप ने काटा है तो टाइट कपड़े और गहने को उतार लेना चाहिए।
- सांप काटने वाली जगह को ढीली कपड़े से ढक दे।
- सांप ने पैर में काटा है तो तुरंत जूता उतरवा दें।
- जहर बाहर निकालने के लिए सांप के काटने की जगह पर चूसने की कोशिश न करें ।
- घाव पर बर्फ ना रखें।
- जिस व्यक्ति को सांप ने काटा है, उसे चलने न दें और तुरंत अस्पताल ले जाएं ।
सबसे जरूरी एक बात अंधविश्वास में बिल्कुल ना पड़े ।
#snackbite #snack #saanpkatetokyakare #adaminainsaanpkokata
Leave a Reply
Want to join the discussion?Feel free to contribute!