मुख्यमंत्री नायब सैनी की अधिकारियों को फिर दो टूक, बोले-अंजाम भुगतने को रहें तैयार !
जैसे किसी का काम खेती करना है तो उसकी ड्यूटी है मेहनत से खेती का काम करना। वैसे ही अधिकारियों और कर्मचारियों की ड्यूटी जनता का काम करना है।
लोग मुझसे मिलने आते हैं, अगर किसी ने कहा कि किसी अधिकारी कर्मचारी ने उनका काम नहीं किया, तो अधिकारी कर्मचारी अंजाम भुगतने को तैयार रहें।
सीएम हाउस में श्याम सिंह राणा की ज्वाइनिंग करवाने के बाद लोगों को संबोधित कर रहे थे सीएम
पिछले कई बार से हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी को अधिकारियों को चेतावनी दी जा रही है और बीते कल एक बार फिर मुख्यमंत्री साहब ने अधिकारियों को चेतावनी दी कि अगर किसी का काम नहीं किया तो अधिकारी अंजाम भुगतने को तैयार रहे ।
सवाल इस बात का नहीं है कि मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को ऐसी धमकी दी सवाल इस बात का है कि मुख्यमंत्री को बार-बार अधिकारियों को यह क्यों कहना पड़ रहा है । क्या अधिकारी मुख्यमंत्री की सुनते नहीं है या फिर कोई और बात है कहीं ऐसा तो नहीं कि अधिकारियों के दिमाग में इस बात का वहम बैठ गया हो कि लोकसभा चुनाव में भाजपा पांच सीट हार गई है , तो विधानसभा में………( हमारे पाठक समझदार हैं हमें लिखने की जरूरत नहीं है कि हम क्या लिखना चाहते थे )
अगर अधिकारियों के और कर्मचारियों के दिमाग में यह बात बैठ गई है तो यह भारतीय जनता पार्टी के लिए विधानसभा चुनाव के पहले खतरे की घंटी अभी से है । लगातार ऐसी घटनाएं मंत्रियों के साथ भी हो रही हैं की अधिकारी मंत्रियों की बैठकों में भी नहीं आ रहे हैं । और ऐसा तभी होता है जब अधिकारियों को और कर्मचारियों को लगता है किस राज्य में हवा विपरीत चल रही है । पर यह बात हम नहीं कह रहे नहीं हम इस बात की पुष्टि कर रहे हैं । पर बार-बार मुख्यमंत्री का ऐसा आदेश देना कहीं ना कहीं जनता के बीच में संशय प्रकट करता है।
Leave a Reply
Want to join the discussion?Feel free to contribute!